जयपुर

राजस्थान पत्रिका की पहल, बेटियां संभालेंगी कल ऑफिस की कमान

राजस्थान पत्रिका समूह के सामाजिक सरोकारों की इस पहल के तहत, माता-पिता अपनी बिटिया को कार्यस्थल पर लाकर उसे अपने कार्यों से परिचित कराते हैं।

less than 1 minute read
Mar 19, 2025

जयपुर। राजस्थान पत्रिका के संस्थापक श्रद्धेय कर्पूर चन्द्र कुलिश की जयंती 20 मार्च, बेटियों और उनके माता-पिता के लिए गर्व और उत्साह से भरा दिन बनने जा रही है। इस खास मौके पर 'बिटिया@वर्क' अभियान का आयोजन किया जा रहा है, जो समाज में बेटा-बेटी की समानता का संदेश देने की एक अनूठी पहल है।

क्या है बिटिया वर्क

राजस्थान पत्रिका समूह के सामाजिक सरोकारों की इस पहल के तहत, माता-पिता अपनी बिटिया को कार्यस्थल पर लाकर उसे अपने कार्यों से परिचित कराते हैं। इस दौरान बेटियां माता-पिता की सीट पर बैठकर उनके कामकाज को समझने का प्रयास करती हैं, जिससे उनमें आत्मविश्वास जागृत होता है और वे भविष्य में नेतृत्व की भूमिका के लिए प्रेरित होती हैं।

अभिभावक इस पल के फोटो, वीडियो और अनुभव तय फॉर्मेट में पत्रिका के साथ शेयर करते हैं जिन्हें पत्रिका के मल्टीमीडिया प्लेटफॉर्म पर स्थान दिया जाता है। इससे जुड़ी जानकारी 20 मार्च के अंक में प्रकाशित की जाएगी।

Updated on:
19 Mar 2025 08:48 am
Published on:
19 Mar 2025 08:20 am
Also Read
View All

अगली खबर