‘अपने गिरेबान में जरूर झांकना चाहिए’
दरअसल, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पर पलटवार करते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि वे कांग्रेस के अध्यक्ष हैं, निंदा करना उनका काम है, लेकिन उनको किसी भी तरह का बयान देने से पहले पिछले 5 साल जब उनकी पार्टी शासन में थी, राजस्थान में कैसे हालात और कैसी परिस्थितियों थीं? इसके बारे में अपने गिरेबान में जरूर जाकर देखना चाहिए कि उस समय में आरपीएससी में नेताओं के दबाव में पेपर लीक का नंगा नाच हुआ था। यह भी पढ़ें
डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा के समर्थन में किरोड़ी लाल ने खोला मोर्चा, मदन राठौड़ ने सुप्रिया श्रीनेत की लगाई क्लास
अभी तो परतें उघड़ना शुरू हुईं हैं- शेखावत
पेपर लीक मामले को लेकर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, हम बार-बार कहते थे कि किस तरह से युवाओं के भविष्य के साथ में खिलवाड़ हो रहा है। आरपीएससी और आरपीएससी के नीचे किस तरह से पेपर लीक का नंगा नाच सरकार के नेताओं के प्रश्रय में किया जा रहा है। मैं तो डोटासरा से इतना ही कहना चाहूंगा, अभी तो परतें उघड़ना शुरू हुईं हैं, थोड़े दिन रुक जाइए। जब नेताओं के कॉलर तक आंच पहुंचेगी, तब मुझे लगता है कि बयान और सुर दोनों बदल जाएंगे। यह भी पढ़ें
‘हां मैं नमूना हूं, लेकिन कांग्रेस की तरह भ्रष्टाचार का नहीं’, मदन दिलावर का डोटासरा को करारा जवाब; जानें मामला
हरियाणा चुनाव पर दिया ये बयान
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने हरियाणा चुनाव पर बोलते हुए कहा कि हरियाणा में मतदान हो रहा है। चुनाव के प्रचार के दौरान जैसा अनुभव किया था कि मतदाताओं का भारी रुझान एक बार फिर हरियाणा की प्रगति के लिए, हरियाणा में डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए जनता उत्सुक है। आगे कहा कि आज सुबह जब से पोलिंग शुरू हुई है तब से लेकर अब तक जिस तरह से भाजपा के लिए मतदान करने वालों की उपस्थिति दर्ज हुई है उससे भरोसा विश्वास में बदलता जा रहा है। हरियाणा में फिर एक बार भाजपा की सरकार बनेगी।