जयपुर

राजस्थान की ग्राम पंचायतों में प्रशासक लगेंगे या नहीं? सरपंच चुनाव को लेकर बोले पंचायतीराज मंत्री दिलावर

Rajasthan Gram Panchayat Election: राजस्थान में ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने बड़ा बयान दिया है।

जयपुरDec 03, 2024 / 07:43 am

Lokendra Sainger

Rajasthan Sarpanch Election: राज्य में वन स्टेट, वन इलेक्शन के विचार के चलते पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव आगे खिसकने की संभावना है। ऐसे में जिन ग्राम पंचायतों के सरपंचों का कार्यकाल पूरा हो जाएगा, वहां सरकार प्रशासक लगा सकती है। हालांकि सरपंच चाहते हैं कि उन्हें ही कार्यवाहक के रूप में कार्य करने का अवसर दिया जाए।
पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने सोमवार को कहा, ग्राम पंचायतों में प्रशासक लगेंगे या नहीं इसका निर्णय कैबिनेट की बैठक में किया जाएगा। वन स्टेट, वन इलेक्शन के तहत पंचायतीराज संस्थाओं और स्थानीय निकायों के साथ सहकारी संस्थाओं के भी चुनाव कराए जा सकते हैं। दिलावर ने यह भी बताया कि शिक्षा संकुल में इस तरह का केन्द्र बनाया जा रहा है, जहां से राज्य के सभी स्कूलों की मॉनिटरिंग की जा सकेगी। यह प्रयास है कि प्रधानमंत्री से इसका लोकार्पण कराया जाए।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में पंचायतीराज चुनाव को लेकर सरपंच करेंगे जयपुर कूच, सरकार के सामने रखी ये मांग

गांवों को स्वच्छ रखने पर जोर देगा विभाग

मंत्री दिलावर ने सोमवार को सभी जिलों के जिला परिषद के सीईओ और पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। दिलावर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र को स्वच्छ रखने पर ध्यान दिया जाएगा। ठेका फर्म के माध्यम से सफाईकर्मी लगाए जाएंगे। सफाईकर्मी को 11 से 13 हजार प्रतिमाह वेतन मिलेगा।

अतिक्रमण हटाने का प्लान करें तैयार

पंचायतीराज विभाग के शासन सचिव डॉ. जोगाराम ने निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों में स्वच्छता की प्राथमिकता के साथ ही चारागाह और तालाबों से अतिक्रमण हटाएं। मंत्री दिलावर ने कहा, अक्सर गरीब लोगों का अतिक्रमण ही हटाया जाता है। इस बार प्रभावशाली लोगों का अतिक्रमण सबसे पहले हटाएं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में सरपंच चुनाव को लेकर आया बड़ा अपडेट, अगले महीने कार्यकाल हो जाएगा पूरा; अब आगे क्या?

Hindi News / Jaipur / राजस्थान की ग्राम पंचायतों में प्रशासक लगेंगे या नहीं? सरपंच चुनाव को लेकर बोले पंचायतीराज मंत्री दिलावर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.