25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Panchayat Election 2021 : मतदान प्रक्रिया के बीच ऐसे चली Congress-BJP की ‘वर्चुअल’ वोट अपील

राजस्थान पंचायत चुनाव 2021, तीसरे चरण के लिए मतदान जारी, 6 जिलों की 78 पंचायत समितियों में हो रहा मतदान, पंचायत फतह करने में पूरा ज़ोर लगा रहे कांग्रेस-भाजपा नेता, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी जारी रही 'अंतिम' वोट अपील  

2 min read
Google source verification
Rajasthan Panchayat Election, BJP Congress leaders vote appeal

जयपुर।

पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में मतदान प्रक्रिया के बीच राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं की 'वर्चुअल' वोट अपील सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर छाई हुई है। कांग्रेस-भाजपा के वरिष्ठ नेता चुनाव संबंधी क्षेत्रों की जनता से अपनी पार्टी के पक्ष में वोट अपील करने के साथ ही ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में मताधिकार का प्रयोग करने की अपील कर रहे हैं।

हालांकि इस वर्चुअल वोट अपील के पैमाने में भाजपा नेता कांग्रेस पार्टी के नेताओं से ज़्यादा आगे दिखाई दिए। भाजपा की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया और विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित कई भाजपा सांसदों ने सोशल मीडिया के ज़रिये वोट अपील की। हालांकि सत्ताधारी दल से जुड़े मंत्रियों या अन्य वरिष्ठ नेताओं के सोशल प्लेटफॉर्म्स से पंचायत चुनाव वोट अपील नदारद सी रही।

मताधिकार का प्रयोग ज़रूर करें: चौधरी
पूर्व केंद्रीय मंत्री व पाली सांसद पीपी चौधरी ने आज सुबह सपरिवार अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने जोधपुर के बिलाड़ा पंचायत के गांव भावी पहुंचकर मतदान किया। सांसद चौधरी ने वोट देने के बाद एक वीडियो प्रतिक्रिया ट्वीट करते हुए मतदान संबंधी क्षेत्रों के लोगों से ज़्यादा से ज़्यादा मतदान करने की अपील की।

पंचायत चुनाव: तीसरे चरण की ख़ास बातें

- प्रदेश के 6 जिलों (जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, दौसा और सिरोही ) की जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए हो रहे पंचायत चुनाव

- 25 पंचायत समितियों के 507 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए हो रहे मतदान

- 1772 उम्मीदवारों ने पेश की है अपनी दावेदारी

- 7 उम्मीदवारों को निर्विरोध चुन लिया गया है

- 3547 मतदान केंद्रों पर 25 लाख 78 हजार 470 मतदाता

- 13 लाख 60 हजार 36 पुरुष, 12 लाख 18 हजार 427 महिला व 7 अन्य मतदाता

- 11 हजार से ज्यादा ईवीएम मशीनों का किया जा रहा है इस्तेमाल

- चुनाव संपादन के लिए लगाए गए हैं लगभग 18 हजार कार्मिक

- मतगणना 4 सितंबर को प्रातः 9 बजे से सभी जिला मुख्यालयों पर होगी