जिन ग्राम पंचायतों के सरपंचों का कार्यकाल पूरा हो जाएगा, वहां कामकाज किस तरह होगा। सरकार इसका विकल्प तलाश रही है। पहले इन ग्राम पंचायतों में प्रशासक लगाने की योजना थी, लेकिन सरपंचों ने इसका विरोध कर दिया।
सरकार बना रही ये प्लान
सरकार अब मध्य प्रदेश की तर्ज पर ग्राम पंचायतों में कमेटी बनाकर मौजूदा सरपंचों को कमेटी का प्रधान और अन्य सदस्य नियुक्त करके ग्राम पंचायतों में कामकाज कराने के विकल्प पर विचार कर रही है।सरपंच बन सकते हैं ग्राम पंचायतों के प्रशासक
यदि इसे मंजूरी मिली तो मौजूदा सरपंच ग्राम प्रधान के रूप में प्रशासक का कार्य कर सकेंगे। इसके अलावा सरकार ने झारखंड और उत्तराखंड राज्य के फॉर्मूले का भी अध्ययन कराया है। यह भी पढ़ें
नए साल में 28 IAS, 45 IPS और 29 IFS को मिला प्रमोशन का तोहफा, यहां देखें पूरी लिस्ट
प्रतिनिधिमंडल ने रखा ये प्रस्ताव
राजस्थान सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल के नेतृत्व में सरपंचों के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को पंचायतीराज सचिव डॉ. जोगाराम से मुलाकात कर सरपंचों का कार्यकाल बढ़ाने के लिए प्रस्ताव रखा।यह भी पढ़ें