जयपुर

राजस्थान में ट्रांसफर को लेकर भिड़े मंत्री के OSD और BJP कार्यकर्ता, बोले- ‘प्रदेशाध्यक्ष से बड़ा है चिकित्सा मंत्री’

भाजपा कार्यकर्ता और चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के विशेषाधिकारी के बीच बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो रहा है।

जयपुरJan 26, 2025 / 09:36 am

Lokendra Sainger

File Photo

तबादले में तवज्जो नहीं मिलने से खफा एक भाजपा कार्यकर्ता चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के विशेषाधिकारी केसरी सिंह पर बरस पड़ा। दोनों के बीच बातचीत का एक ऑडियो शनिवार को वायरल हुआ है। जिसमें कार्यकर्ता राजेन्द्र तिवारी चिल्लाते हुए ओएसीडी को कह रहे हैं कि तुम्हारा मंत्री खुद को राजा समझता है तो घर पर रहे, कार्यकर्ताओं के फोन उठाना सीख ले।
कार्यकर्ता तिवारी ने ओएसडी को चेतावनी देते हुए कहा कि कर्मचारियों और कार्यकर्ताओं को हल्के में लेना छोड़ दो। तेरे मंत्री से कह देना, रिपोर्ट दर्ज करवा दो मेरी थाने में। उन्होंने कहा कि केसरीजी राजेन्द्र तिवारी मेरा नाम है, तुम मेरा क्या कर लोगे। बाउंसर, गुंडे लेकर आओगे। मैं 22 साल से बीजेपी का कार्यकर्ता हूं। कार्यकर्ता एक हो जाएगा तो डंडे से मारेगा। हालांकि पत्रिका वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें

किरोड़ी लाल मीना कृषि मंत्री हैं या नहीं? तबादले-झंडारोहण में हाजिर… विस सत्र में ले लेते छुट्टी

‘मेरे फांसी लगा देना, मुकदमा दर्ज करवा देना’

कार्यकर्ता ने कहा कि गजेन्द्र सिंह खींवसर प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से बड़ा है क्या। मदन राठौड़ के ट्रांसफर तक नहीं कर रहे। तुम्हारा वो कर दूंगा कि जिंदगी में सोचोगे नहीं। तुम्हारा आरएएस अधिकारी मेरे पर्सनल ट्रांसफर नहीं करता। मेरे फांसी लगा देना मुकदमा दर्ज करवा देना। इस मामले में चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर आधिकारिक बयान के लिए उपलब्ध नहीं हुए। राजेन्द्र तिवारी से संपर्क करने की कोशिश की गई। लेकिन वे भी उक्त ऑडियो पर कुछ भी बोलने के लिए उपलब्ध नहीं हुए।
यह भी पढ़ें

जोधपुर में BJP MLA बाबू सिंह की अनुशंसा पर बने तीन नए राजस्व गांव, हाईकोर्ट ने लगाई रोक

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में ट्रांसफर को लेकर भिड़े मंत्री के OSD और BJP कार्यकर्ता, बोले- ‘प्रदेशाध्यक्ष से बड़ा है चिकित्सा मंत्री’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.