एसपी डॉ. अमृता दुहान ने मैसेज जारी करते हुए कहा कि ‘पुलिस का कर्मचारी वर्दी में किसी भी प्रकार के रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर नहीं डालेगा। अगर आज के बाद से किसी ने कोई रील्स सोशल मीडिया पर डाली। उसके विरुद्ध प्रभावी विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वर्दी में कोई भी कर्मचारी रील्स नहीं डालेगा’।
यह भी पढ़ें
‘रविंद्र भाटी नौजवान, उन्होंने चुनाव ताकत से लड़ा’ सचिन पायलट ने बताया बाड़मेर में कौन जीत रहा?
पहले भी सामने आ चुके कई मामले
दरअसल पुलिसकर्मी फिर चाहे महिला हो या पुरुष, थाने या पुलिस दफ्तर या ड्यूटी के समय भी वर्दी में रील बनाते हैं। फिर इसे लाइक और हिट्स के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर देते हैं। कई रील में फिल्मी गाने अपलोड किया जा रहे हैं। इसकी शिकायत कोटा सिटी एसपी के पास पहुंची थी। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस तरह वर्दी में प्राइवेट रील्स बनाने से पुलिस की छवि पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। वर्दी में इस तरह से रील बनाना और अपलोड करना सरकारी कर्मचारी के अनुचित व्यवहार की श्रेणी में आता है।