16 माह के बच्चे के साथ अकेली कर रही थी सफर
रतनपट्टी पोस्ट घोसल जिला रोहताश (बिहार) निवासी साक्षी कुमारी मरुधर एक्सप्रेस में 16 माह के बच्चे के साथ जोधपुर से बनारस के लिए अकेले यात्रा कर रही थी। रेलवे सुरक्षाबल के सहायक उप निरीक्षक गुगन राम ने बताया कि फुलेरा स्टेशन मास्टर ने सूचना दी थी कि मरुधर एक्सप्रेस में सामान्य कोच में यात्रा कर रही महिला यात्री को प्रसव पीड़ा हो रही है। जिस पर रेलवे चिकित्सक डॉ.आनन्द तंवर, स्टाफ व एम्बुलेन्स को फुलेरा स्टेशन भिजवाया। गाड़ी दोपहर 12.30 बजे फुलेरा स्टेशन पर पहुंची, जहां पता चला कि महिला का ट्रेन में ही सुरक्षित प्रसव हुआ है। इसके बाद उसे दोनों को उपजिला अस्पताल फुलेरा भेजा गया। महिला के पति रंजन कुमार को फोन पर सूचना दे दी गई।
रतनपट्टी पोस्ट घोसल जिला रोहताश (बिहार) निवासी साक्षी कुमारी मरुधर एक्सप्रेस में 16 माह के बच्चे के साथ जोधपुर से बनारस के लिए अकेले यात्रा कर रही थी। रेलवे सुरक्षाबल के सहायक उप निरीक्षक गुगन राम ने बताया कि फुलेरा स्टेशन मास्टर ने सूचना दी थी कि मरुधर एक्सप्रेस में सामान्य कोच में यात्रा कर रही महिला यात्री को प्रसव पीड़ा हो रही है। जिस पर रेलवे चिकित्सक डॉ.आनन्द तंवर, स्टाफ व एम्बुलेन्स को फुलेरा स्टेशन भिजवाया। गाड़ी दोपहर 12.30 बजे फुलेरा स्टेशन पर पहुंची, जहां पता चला कि महिला का ट्रेन में ही सुरक्षित प्रसव हुआ है। इसके बाद उसे दोनों को उपजिला अस्पताल फुलेरा भेजा गया। महिला के पति रंजन कुमार को फोन पर सूचना दे दी गई।
ये भी पढ़ें : ब्लैकमेलिंग की कोशिश : युवती को धमकी देकर युवक बोला- ये काम कर.. वरना वायरल कर दूंगा वीडियो, युवती ने प्यार से बुलाकर दे दी ये सजा जबलपुर जा रही थी छात्रा
नागौर जिले में परबतसर के गांव भादवा की रहने वाली छात्रा निशा चौधरी जबलपुर यूनिवर्सिटी से बीएससी नर्सिंंग कर रही है। दयोदय एक्सप्रेस में बैठने के लिए वह कुचामन से फुलेरा आ रही थी, इसी दौरान रास्ते में ये वाकया हो गया। बाद में वह फुलेरा से दयोदय एक्सप्रेस में बैठकर जबलपुर के लिए रवाना हो गई।
नागौर जिले में परबतसर के गांव भादवा की रहने वाली छात्रा निशा चौधरी जबलपुर यूनिवर्सिटी से बीएससी नर्सिंंग कर रही है। दयोदय एक्सप्रेस में बैठने के लिए वह कुचामन से फुलेरा आ रही थी, इसी दौरान रास्ते में ये वाकया हो गया। बाद में वह फुलेरा से दयोदय एक्सप्रेस में बैठकर जबलपुर के लिए रवाना हो गई।