जयपुर

कौन है कन्हैया लाल जो चुनाव लड़ रहे, रोज पहनते हैं पौने तीन करोड़ का सोना, फल बेचते हैं…

Gold man: वे हर रोज करीब तीन किलो सोना पहनते हैं और वर्तमान में इसकी कीमत करीब पौने तीन करोड़ रुपए है।

जयपुरNov 10, 2024 / 12:04 pm

JAYANT SHARMA

Jaipur News: राजधानी जयपुर में राजस्थान खटीक समाज के चुनाव हो रहे हैं और इसमें शामिल होने के लिए प्रदेश भर से समाज के लोग शामिल हो रहे हैं। इन चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष समेत अन्य पदों का चुनाव होगा और नेता चुने जाएंगे। इन चुनाव में जो सबसे खास व्यक्ति है वह है राजस्थान के गोल्ड मैन….। उनका नाम कन्हैया लाल खटीक है और वे चित्तौड़गढ़ जिले के रहने वाले हैं। वे हर रोज करीब तीन किलो सोना पहनते हैं और वर्तमान में इसकी कीमत करीब पौने तीन करोड़ रुपए है।
मूल रूप से चित्तौड़ जिले के रहने वाले कन्हैयाल लाल का दूसरा नाम कांजी खटीक भी है। वे पेशे से फल विक्रेता हैं। काफी समय पहले ठेला लगाकार फल बेचते थे और अब कारोबार को बढ़ा लिया है। कांजी का कहना था कि उन्होनें बप्पी लहरी को देखकर सोना पहनने की इच्छा अपने दोस्त को जताई और उसके बाद धीरे-धीरे जुगाड़ कर करीब दस तोला सोना पहना। उसके बाद ये पीली धातु इतनी पसंद आई कि अब इसे बढ़ाकर करीब तीन किलो कर दिया। वे हर रोज करीब तीन किलो सोना पहनते हैं। इसके अलावा भी उनके पास सोने के जेवर हैं। सोना पहनने में उनकी पत्नी भी कम नहीं है।
कांजी का कहना है कि जब से बेटी का जन्म हुआ है मानों किस्मत पूरी तरह से बदल गई। सोने के जेवर करीब बीस साल से बनवा रहे हैं। अब खटीक समाज के चुनाव में खड़े हो रहे हैं। सोने से जुड़ी कहानी के बारे में कहना है कि एक दोस्त ने कुछ दिन के लिए दस तोला की गोल्ड चेन दी थी, वो बाहर जा रहा था। उसे पहनकर लगा कि अब अपने लिए भी सोना खरीदना है। यह सिलसिला अब तक जारी है।

Hindi News / Jaipur / कौन है कन्हैया लाल जो चुनाव लड़ रहे, रोज पहनते हैं पौने तीन करोड़ का सोना, फल बेचते हैं…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.