scriptMonkeypox Virus: जयपुर में मंकी पॉक्स की दस्तक! एयरपोर्ट पर हड़कंप, दुबई से लौटा था मरीज | Rajasthan News: suspected patient of monkey pox was admitted to RUHS hospital in Jaipur | Patrika News
जयपुर

Monkeypox Virus: जयपुर में मंकी पॉक्स की दस्तक! एयरपोर्ट पर हड़कंप, दुबई से लौटा था मरीज

Monkeypox Virus: मंकी पॉक्स का संदिग्ध मरीज भर्ती, जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी पुष्टि, जयपुर एयरपोर्ट पर उतरते ही लक्षणों के आधार पर संदिग्ध मानकर भेजना क्वॉरंटीन सेंटर

जयपुरOct 09, 2024 / 07:43 am

Rakesh Mishra

Monkey pox virus
Monkeypox Virus: जयपुर के प्रताप नगर स्थित आरयूएचएस अस्पताल में मंकी पॉक्स का एक संदिग्ध मरीज भर्ती किया गया है। उसके मंकी पॉक्स की जांच के लिए सैंपल एसएमएस मेडिकल कॉलेज भेजे गए हैं। बुधवार को उनकी रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी पुष्टि हो सकेगी। हालांकि उसे अस्पताल के क्वॉरंटीन सेंटर में रखा गया है। वहीं उसका उपचार किया जा रहा है।

दुबई से लौटा था जयपुर

जानकारी के अनुसा नागौर निवासी 20 वर्षीय मरीज मंंगलवार को दुबई से जयपुर लौटा था। जयपुर इटंरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात चिकित्सकों ने जब उसे देखा तो उसे हल्की बुखार था और उसके शरीर पर लाल रंग के चकत्ते हो रखे थे। ऐसे में वल्र्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन की गाइडलाइन को देखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसकी जानकारी मेडिकल डिपार्टमेंट को दी। उसे लक्षणों के आधार पर चिकित्सकों ने संदिग्ध मानते हुए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित क्वारंटीन सेंटर (आरयूएचएस अस्पताल) में भेज दिया। जहां उसका इलाज भी किया जा रहा है।

जांच के लिए सैंपल भेजे

इस संबंध में अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह के अनुसार मरीज का स्वास्थ्य ठीक है। मंकी पॉक्स की जांच के सैंपल भेज गए हैं। संभवत: 24 घंटे में रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगी। ऐसे में जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि मरीज मंकी पॉक्स से ग्रसित है या नहीं। उन्होंनेे बताया कि मंकी पॉक्स को लेकर हॉस्पिटल में विशेष व्यवस्था की गई है। एक पूरा फ्लोर सिर्फ मंकी पॉक्स से ग्रसित मरीजों के इलाज के लिए रखा गया है।

Hindi News / Jaipur / Monkeypox Virus: जयपुर में मंकी पॉक्स की दस्तक! एयरपोर्ट पर हड़कंप, दुबई से लौटा था मरीज

ट्रेंडिंग वीडियो