दुबई से लौटा था जयपुर
जानकारी के अनुसा नागौर निवासी 20 वर्षीय मरीज मंंगलवार को दुबई से जयपुर लौटा था। जयपुर इटंरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात चिकित्सकों ने जब उसे देखा तो उसे हल्की बुखार था और उसके शरीर पर लाल रंग के चकत्ते हो रखे थे। ऐसे में वल्र्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन की गाइडलाइन को देखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसकी जानकारी मेडिकल डिपार्टमेंट को दी। उसे लक्षणों के आधार पर चिकित्सकों ने संदिग्ध मानते हुए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित क्वारंटीन सेंटर (आरयूएचएस अस्पताल) में भेज दिया। जहां उसका इलाज भी किया जा रहा है।
जांच के लिए सैंपल भेजे
इस संबंध में अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह के अनुसार मरीज का स्वास्थ्य ठीक है। मंकी पॉक्स की जांच के सैंपल भेज गए हैं। संभवत: 24 घंटे में रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगी। ऐसे में जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि मरीज मंकी पॉक्स से ग्रसित है या नहीं। उन्होंनेे बताया कि मंकी पॉक्स को लेकर हॉस्पिटल में विशेष व्यवस्था की गई है। एक पूरा फ्लोर सिर्फ मंकी पॉक्स से ग्रसित मरीजों के इलाज के लिए रखा गया है।