जयपुर

Rajasthan News: एक नजर में पढ़ें राजस्थान की टॉप न्यूज…प्रेम प्रसंग में युवक की पीट-पीट की हत्या

राजस्थान में आठ अगस्त गुरुवार को कई प्रमुख घटनाएं सामने आई हैं। इनमें बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार जारी है।

जयपुरAug 08, 2024 / 04:32 pm

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान में आठ अगस्त गुरुवार को कई प्रमुख घटनाएं सामने आई हैं। इनमें बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार जारी है। राज्यपाल हरीभाऊ बागड़े बाड़मेर जाएंगे। वहीं सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा का निधन हो गया है। इधर उनके निधन के कारण सीएम भजनलाल शर्मा का कल होने वाला प्रतापगढ़ दौरा रद्द हो गया है। वहीं हनुमानगढ़ में एक महिला ने खुद का आग लगा ली तो बाड़मेर में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की पीट-पीट की हत्या कर दी।
आप भी देखिए गुरुवार दिन भर की प्रमुख घटनाएं।

न्यूज-01
राजस्थान के विधायक का निधन

सलूम्बर विधायक अमृतलाल मीणा का हृदय गति रुकने से निधन
देर रात उदयपुर के एमबी अस्पताल में हुआ निधन।
वे लगातार तीन बार से सलूंबर के विधायक थे
मीणा की आदिवासी नेता के तौर पर भी पहचान थी
न्यूज-02
पिंकसिटी में रिमझिम बारिश का दौर शुरू

रिमझिम फूहारों से भीगा शहर
पारे में गिरावट से मौसम सुहावना
गर्मी और उमस से मिली राहत

न्यूज-03
उपराष्ट्रपति धनखड़ कल जोधपुर आएंगे

न्यायिक अधिकारियों के सम्मेलन में होंगे शामिल
राजस्थान हाईकोर्ट की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजन
सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट के न्यायाधीश भी होंगे शामिल
न्यूज-04
मालगाड़ी देर रात पटरी से उतरी

अलवर जिले की घटना
घटना में कोई हताहत नहीं
कई ट्रेनें डायवर्ट, कुछ रद्द
रेलवे प्रशासन ट्रैक दुरुस्त करने में जुटा

न्यूज-05
दौसा जिले में झमाझम बारिश का दौर

बांदीकुई क्षेत्र में 5 घंटे से हो रही बारिश
शहर के कई इलाकों में जलजमाव
दुर्बल नाथ मंदिर परिसर की दीवार गिरी
न्यूज-06
बारां जिले में झमाझम बारिश

शहर और उपखंड में देर रात से हो रही बारिश
बरसात से कई नदियां उफान पर
मांगरोल के सीसवाली में खाड़ी नदी उफान पर

न्यूज-07
बाड़मेर जिले में युवक की पीट-पीटकर हत्या

प्रेम प्रसंग बताया हत्या का कारण
घर बुलाकर लाठी- सरियों से पीटा
युवक के शव को क्षत- विक्षत किया
जिले में चक धोलका गांव की घटना
न्यूज-08
राज्यपाल हरीभाऊ बागड़े का बाड़मेर दौरा

बाड़मेर में 10 अगस्त को पहला दौरा प्रस्तावित
सडक़ मार्ग से मुनाबाव बॉर्डर जाएंगे
राज्यपाल अधिकारियों के साथ लेंगे बैठक
तामलोर गांव में ग्रामीणों के साथ करेंगे संवाद

न्यूज-09
पानी की खेली में युवक का शव मिला

जोधपुर में एमडीएम अस्पताल की घटना
अस्पताल चौकी पुलिस मौके पर
न्यूज-10
हनुमानगढ़ से बड़ी खबर

महिला ने खुद पर लगाई आग
थाना प्रभारी सहित अन्य ने बुझाई आग
प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा मामला
संगरिया पुलिस थाने का मामला

न्यूज-11
जोधपुर से बड़ी ख़बर

कार की चपेट में आया क्रञ्जढ्ढ कार्यकर्ता
हादसे में आरटीआई कार्यकर्ता नंदलाल व्यास घायल
महात्मा गांधी अस्पताल में कराया भर्ती
न्यूज-12
प्रतापगढ़ से बड़ी खबर

सीएम भजनलाल शर्मा का दौरा निरस्त
कल विश्व आदिवासी दिवस समारोह में होते शामिल
सलूंबर विधायक के निधन के कारण समारोह स्थगित
अमृतलाल मीणा के निधन के बाद स्थगित

न्यूज-13
बांसवाड़ा में एसीबी की बड़ी कार्रवाई

एलडीसी गणेश लाल ट्रैप
40 हजार की घूस लेते किया गिरफ़्तार
घाटोल पंचायत समिति मे एसीबी की कार्रवाई
एसीबी मामले में कर रही है पूछताछ
न्यूज-14
भीलवाड़ा से बड़ी खबर

तालाब की मरम्मत को लेकर खूनी जंग
लाठी भाटा जंग में 15 से अधिक घायल
रतनपुरा तालाब की मरम्मत करने वालों पर हमला
दोनों पक्षों ने थाने में मामला दर्ज करवाया

न्यूज-15
जयपुर की लाइफलाइन बीसलपुर बांध से खुशखबर

बांध में पानी की बंपर आवक जारी
पिछले 24 घंटे 22 सेमी बढ़ा बांध का जलस्तर
बांध का सुबह जलस्तर 311.80 आरएल मीटर
बांध का कुल जलभराव है 315.50 आरएल मीटर
यह भी पढ़े : शहीद अग्निवीर सैनिक को राजस्थान में कारगिल जैसा मिलेगा पैकेज

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News: एक नजर में पढ़ें राजस्थान की टॉप न्यूज…प्रेम प्रसंग में युवक की पीट-पीट की हत्या

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.