दरअसल आश्विन मास में शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्र आरंभ होते हैं। इस दौरान मां के नौ स्वरूपों की आराधना की जाती है। हर दिन मां के विशिष्ट स्वरूप को समर्पित होता है और हर स्वरूप की अलग महिमा है। 3 अक्टूबर यानी गुरुवार को घर-घर घट स्थापना की जाकर व्रत, पूजन किए जाएंगे। राजस्थान में जगह-जगह विशेष आयोजन कर मातारानी की आराधना की जाएगी।
वहीं इसके बाद 11 अक्टूबर को दुर्गा अष्टमी, 12 अक्टूबर को विजयादशमी और 31 अक्टूबर को दिवाली का भी अवकाश रहेगा। सरकारी कैलेंडर की मानें तो अक्टूबर महीने में कुल 12 दिनों की छुट्टी मिलेगी। इसमें शनिवार और रविवार भी शामिल हैं। खास बात तो यह है कि 11 अक्टूबर और 12 अक्टूबर के अवकाश के बाद 13 अक्टूबर को रविवार की छुट्टी रहेगी। ऐसे में लगातार तीन दिनों तक छुट्टियों का आनंद उठाया जा सकता है।