scriptराजस्थान में कल भी सार्वजनिक अवकाश, बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और सरकारी ऑफिस | Rajasthan News: Public holiday on Shardiya Navratri and Maharaja Agrasen Jayanti on 3 October | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में कल भी सार्वजनिक अवकाश, बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और सरकारी ऑफिस

Public Holidays: आश्विन मास में शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्र आरंभ होते हैं। इस दौरान मां के नौ स्वरूपों की आराधना की जाती है।

जयपुरOct 22, 2024 / 03:14 pm

Rakesh Mishra

Public Holidays in Rajasthan
Public Holidays in Rajasthan: शारदीय नवरात्र 3 अक्टूबर से शुरू होंगे। इस दौरान देवी की विशेष भक्ति की जाएगी। घर-घर घट स्थापना कर व्रत, पूजन किए जाएंगे। वहीं त्यौहारी सीजन की शुरुआत राजस्थान में सार्वजनिक अवकाश के साथ होगी। दरअसल कल यानी 3 अक्टूबर को नवरात्र स्थापना और महाराजा अग्रसेन जयंती पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस दिन सरकारी कार्यालय, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।
दरअसल आश्विन मास में शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्र आरंभ होते हैं। इस दौरान मां के नौ स्वरूपों की आराधना की जाती है। हर दिन मां के विशिष्ट स्वरूप को समर्पित होता है और हर स्वरूप की अलग महिमा है। 3 अक्टूबर यानी गुरुवार को घर-घर घट स्थापना की जाकर व्रत, पूजन किए जाएंगे। राजस्थान में जगह-जगह विशेष आयोजन कर मातारानी की आराधना की जाएगी।
वहीं इसके बाद 11 अक्टूबर को दुर्गा अष्टमी, 12 अक्टूबर को विजयादशमी और 31 अक्टूबर को दिवाली का भी अवकाश रहेगा। सरकारी कैलेंडर की मानें तो अक्टूबर महीने में कुल 12 दिनों की छुट्टी मिलेगी। इसमें शनिवार और रविवार भी शामिल हैं। खास बात तो यह है कि 11 अक्टूबर और 12 अक्टूबर के अवकाश के बाद 13 अक्टूबर को रविवार की छुट्टी रहेगी। ऐसे में लगातार तीन दिनों तक छुट्टियों का आनंद उठाया जा सकता है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में कल भी सार्वजनिक अवकाश, बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और सरकारी ऑफिस

ट्रेंडिंग वीडियो