जयपुर

राजस्थान समाचार: पंचायती राज विभाग ने सरपंच को किया निलंबित, जानें क्या है मामला

Sarpanch Latest News: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग राजस्थान ने कार्रवाई करते हुए विमलपुरा सरपंच तारामणी शर्मा को निलंबित कर दिया है। जानिए क्या है मामला

जयपुरDec 26, 2024 / 06:32 pm

Santosh Trivedi

Sarpanch Latest News: गोविंदगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत विमलपुरा सरपंच तारामणी शर्मा को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने निलंबित कर दिया है।
निलंबन का आदेश ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग अतिरिक्त आयुक्त एवं शासन उप सचिव (जांच) इंद्रजित सिंह ने जारी किए हैं। सरपंच निलंबन के दौरान पंचायत व पंचायत समिति की किसी भी कार्रवाई में भाग नहीं ले सकेगी।

गोविंदगढ़ विकास अधिकारी सानू अग्रवाल ने बताया कि विमलपुरा सरपंच तारामणी के खिलाफ ग्राम पंचायत क्षेत्र में पक्के अतिक्रमण नहीं हटाने एवं बिना विकास कार्य करवाए ही भुगतान करने की शिकायत थी।
यह भी पढ़ें

ड्यूटी निरस्त कराने के जुगाड़ में लगे राजस्थान के शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, जरूर जान लें ये आदेश

पंचायत समिति प्रशासन की जांच कमेटी की जांच के बाद पंचायत समिति प्रशासन ने सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी धनराज जोशी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। नोटिस के बाद सरपंच ने ग्राम पंचायत के खाते में साढ़े 4 लाख व 18 प्रतिशत ब्याज भी जमा करवाए।
यह भी पढ़ें

नए साल 2025 में राजस्थान सरकार की जमाबंदी को आधार से लिंक करने की तैयारी, जानिए इससे क्या-क्या फायदे होंगे

पंचायत समिति प्रशासन ने सरपंच पद का दुरुपयोग कर सरकारी राशि का गबन करने का मामला मानते हुए कार्रवाई की अनुशंसा जिला परिषद को भेजी। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने कार्रवाई करते हुए विमलपुरा सरपंच तारामणी शर्मा को निलंबित कर दिया है।
इनका कहना है…

आरोप बेबुनियाद है। पंचायत समिति स्तर पर ही सुनवाई हुई है। उच्च स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हुई।

तारामणी शर्मा, सरपंच ग्राम पंचायत विमलपुरा

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / राजस्थान समाचार: पंचायती राज विभाग ने सरपंच को किया निलंबित, जानें क्या है मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.