जयपुर

Saras Ghee: शादियों के सीजन में मिलेगी बड़ी राहत, सरस घी को लेकर सामने आई ऐसी बड़ी खबर

Saras Ghee News: डेयरी अधिकारियों का कहना है कि घी के बाद जल्द ही दूध, दही, पनीर समेत अन्य डेयरी उत्पादों की भी होम डिलीवरी की जाएगी। इसका शादी के सीजन में लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा। साथ ही वे मिलावट से भी बच जाएंगे।

जयपुरNov 06, 2024 / 10:09 am

Rakesh Mishra

Saras Ghee News: जयपुर डेयरी से राहत की खबर है। अब शादी समारोह में सरस घी के लिए डेयरी बूथ, पार्लर व डेयरी में च€क्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। कारण कि अब जयपुर डेयरी घर बैठे घी उपलŽब्ध करवाएगी। दरअसल, शादी, समारोह में घी की काफी डिमांड रहती है। ऐसे में लोगों को आसानी से सरस घी घर बैठे ही उपलŽब्ध हो सके, इसलिए डेयरी पायलट प्रोजे€ट पर होम डिलीवरी की सुविधा शुरू कर रही है।
जयपुर डेयरी के एमडी मनीष फौजदार ने बताया कि यह सुविधा बुधवार से शुरू हो जाएगी। इसका लाभ उठाने के लिए 15-15 लीटर के कम से कम 5 टिन का ऑर्डर करना होगा। इसका पैसा भी एडवांस ही जमा करवाना होगा। बुकिंग के 24 घंटे बाद घी बुकिंगकर्ता के घर पहुंचा दिया जाएगा। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए डेयरी ने 01412713672, 7240463906 नंबर जारी किए हैं। घी की होम डिलीवरी के लिए अलग से स्टाफ भी नियु€क्त किया गया है।
डेयरी अधिकारियों का कहना है कि घी के बाद जल्द ही दूध, दही, पनीर समेत अन्य डेयरी उत्पादों की भी होम डिलीवरी की जाएगी। इसका शादी के सीजन में लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा। साथ ही वे मिलावट से भी बच जाएंगे।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Politics: तो क्या कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा जाएंगे जेल! शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान से खलबली

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Saras Ghee: शादियों के सीजन में मिलेगी बड़ी राहत, सरस घी को लेकर सामने आई ऐसी बड़ी खबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.