जयपुर डेयरी के एमडी मनीष फौजदार ने बताया कि यह सुविधा बुधवार से शुरू हो जाएगी। इसका लाभ उठाने के लिए 15-15 लीटर के कम से कम 5 टिन का ऑर्डर करना होगा। इसका पैसा भी एडवांस ही जमा करवाना होगा। बुकिंग के 24 घंटे बाद घी बुकिंगकर्ता के घर पहुंचा दिया जाएगा। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए डेयरी ने 01412713672, 7240463906 नंबर जारी किए हैं। घी की होम डिलीवरी के लिए अलग से स्टाफ भी नियुक्त किया गया है।
डेयरी अधिकारियों का कहना है कि घी के बाद जल्द ही दूध, दही, पनीर समेत अन्य डेयरी उत्पादों की भी होम डिलीवरी की जाएगी। इसका शादी के सीजन में लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा। साथ ही वे मिलावट से भी बच जाएंगे।