मामले की जांच हरमाड़ा थाना इंचार्ज दिलीप खदाव कर रहे हैं। रिपोर्ट दर्ज करवाई है। कुछ साल पहले उसकी मुलाकात आरोपी से हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने उसके प्रेम जाल में फंसा लिया। मिलने-जुलने के साथ एक-दूसरे के साथ घूमने जाने लगे। आरोप है कि आरोपी प्रेमी ने मिलने के बहाने बुलाकर उसके साथ जबरदस्ती की।
विरोध करने पर शादी करने का वादा किया। शादी का झांसा देकर देहशोषण करने लगा। पिछले तीन साल से उसको लिव-इन-रिलेशनशिप में रखकर देहशोषण करता रहा। शादी करने का दबाव बनाने पर आरोपी ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। शादी करने से मना कर उसे छोड़कर भाग निकला। धोखे का पता चलने पर पीड़िता ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।