जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया जयपुर से किशनगढ़ तक 8 लाइन का बनाने के लिए डीपीआर बनाने की तैयारी में जुटा हुआ है। इस समय राष्ट्रीय राजमार्ग जयपुर-किशनगढ़ हाईवे पर प्लाईओवर पुलिया निर्माण का कार्य भी किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार डीपीआर बनाने का काम शुरू किया जा रहा है। डीपीआर बनने के बाद केंद्रीय सड़क मंत्रालय को भेजकर अनुमति ली जाएगी।
केंद्रीय सड़क मंत्रालय की हरी झंडी मिलते ही जयपुर-किशनगढ़ हाईवे सड़क पर दो लाइन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस समय जयपुर किशनगढ़ हाईवे पर 6 लेन बनी हुई है। इस प्रोजेक्ट पर करीब 1000 करोड रुपए से अधिक राशि खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार राजमार्ग पर बढ़ते दबाव को देखते हुए 8 लाइन का सड़क मार्ग बनाना जरूरी होने लगा है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार वर्ष 2002-03 में 6 लाइन का राजमार्ग सड़क बनाया गया था। जो अब जयपुर- किशनगढ़ हाईवे सड़क 8 लेन बनाने की कवायद शुरू की जा रही है।