bell-icon-header
जयपुर

Rajasthan: 50 लाख में BJP से विधानसभा टिकट दिलाने का झांसा, केंद्रीय कार्यालय में लिए 7.8 लाख रुपए

भाजपा से विधानसभा का टिकट दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। सांगानेर थाने में दर्ज मामले में बताया गया कि पहले पचास लाख रुपए देकर टिकट दिलाने का झांसा दिया।

जयपुरJul 21, 2024 / 07:36 am

Anil Prajapat

Rajasthan fraud case: जयपुर। भाजपा से विधानसभा का टिकट दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। सांगानेर थाने में दर्ज मामले में बताया गया कि पहले पचास लाख रुपए देकर टिकट दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद भाजपा के केन्द्रीय कार्यालय में किसी से मिलवा कर 7.8 लाख रुपए ले लिए। आरोपी ने न टिकट दिलवाया न ही रुपए वापस किए। मामले की जांच एसीपी सांगानेर विनोद शर्मा कर रहे हैं।
यह मामला अलवर के अम्बेडकर नगर निवासी अमरचंद बैरवा ने दर्ज कराया है। उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि हनुमानगढ़ के रो़डावाली निवासी कपिल महला गत वर्ष टोंक रोड पर परिचित अधिवक्ता के घर मिला था। उसने पहचान बढ़ाई और कहा कि मेरी भाजपा में अच्छी पहचान है। उसने पचास लाख रुपए में विधानसभा चुनाव का टिकट दिलाने का झांसा दिया।

कई बार दिल्ली भी लेकर गया

तीन-चार बार पार्टी के दिल्ली स्थित कार्यालय में भी लेकर गया। वहां विकास गुप्ता नाम के व्यक्ति मिलवाया और कहा कि इसी के माध्यम से टिकट मिलेगा। कपिल ने पहले अस्सी हजार रुपए खर्चे के नाम पर लिए। इसके बाद तीन बार में सात लाख रुपए लिए। 7.8 लाख लेने के बाद कहा कि 43 लाख रुपए टिकट मिलने के बाद दे देना।

पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट में नहीं आया था नाम

पार्टी के उम्मीदवारों की सूची में परिवादी का नाम नहीं आया। इसके बाद कपिल ने परिवादी से बात करना बंद कर दिया। आरोप है कि उसने धमकी भी दी। अदालत में दायर इस्तगासे के आधार पर परिवादी ने यह मामला सांगानेर थाने में दर्ज कराया है। आरोपी कपिल महला का कहना है कि आरोप तो कोई कुछ भी लगा सकता है।
यह भी पढ़ें

कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को लेकर हुआ MOU, सीएम भजनलाल बोले-जल्द धरातल पर दिखेगा…

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Rajasthan: 50 लाख में BJP से विधानसभा टिकट दिलाने का झांसा, केंद्रीय कार्यालय में लिए 7.8 लाख रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.