जयपुर

Rajasthan News: बिजली उपभोक्ताओं के लिए सरकार लेकर आई नई स्कीम, मिलेगी 100 फीसदी छूट

Rajasthan News : डिस्कॉम अब ब्याज और पेनल्टी में 100 प्रतिशत छूट दे रहा है। उपभोक्ताओं को केवल मूल राशि जमा करानी होगी।

जयपुरAug 13, 2024 / 09:18 am

Rakesh Mishra

Rajasthan News : कटे हुए बिजली कनेक्शन को जोड़ने के लिए डिस्कॉम फिर ‘स्कीम’ लेकर आया है। ऐसे उपभोक्ताओं को ब्याज व पेनल्टी में सौ फीसदी छूट दी जा रही है। उपभोक्ता बकाया मूल राशि जमा कराकर कनेक्शन जुड़वा सकेंगे।
राजस्थान में यह स्कीम 31 दिसम्बर तक लागू रहेगी। जिन्होंने पिछले तीन साल में ऐसी किसी भी योजना का लाभ ले लिया है, वे इसके लिए योग्य नहीं होंगे। जिनके मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं, ऐसे उपभोक्ताओं को केस वापस लेने होंगे। इसके बाद ही उनके आवेदन पर विचार किया जाएगा। हालांकि, इससे वे उपभोक्ता चिंतन कर रहे हैं, जो समय पर ईमानदारी से बिल जमा कराते रहे हैं।

यह है योजना

इसमें सभी तरह के श्रेणी के नियमित एवं कटे हुए कनेक्शन के उपभोक्ता शामिल हैं, जिनका बिजली बिल 31 दिसम्बर, 2023 तक बकाया है। उपभोक्ताओं को मूल बकाया एकमुश्त जमा कराने पर ही ब्याज व पेनल्टी सौ फीसदी छूट दी जा रही है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News: राजस्थान में उपचुनाव से पहले आम जनता को बड़ा तोहफा, अब जल्द करवाएं ये काम

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News: बिजली उपभोक्ताओं के लिए सरकार लेकर आई नई स्कीम, मिलेगी 100 फीसदी छूट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.