मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज राज्य स्तरीय ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ में आठ हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। सीएम शर्मा मंगलवार को ही ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े और मां वाउचर योजना का शुभारंभ करेंगे। वहीं, स्वच्छता अभियान में सामूहिक भागीदारी बढ़ाने के लिए सुबह मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जयपुर में श्रमदान कार्यक्रम भी होगा।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम बिड़ला ऑडिटोरियम में होगा, जिसमें मुख्यमंत्री नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सौपेंगे। इसके अलावा वे जिला मुख्यालयों पर प्रभारी मंत्रियों की मौजूदगी में आयोजित समारोहों में शामिल नवनियुक्त कार्मिकों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे।
यह भी पढ़ें
Good News: राजस्थान में कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, इतने दिन में हटेगा तबादलों से बैन!
5100 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े की शुरुआत और मां वाउचर योजना का शुभारंभ भी करेंगे। लगभग 5100 करोड़ रुपए लागत के 920 कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया जाएगा। पीएम कुसुम योजना के तहत 5254 करोड़ रुपए की लागत से 608 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया जाएगा। यह भी पढ़ें