जयपुर

Rajasthan News: अब राजस्थान में भी होगी AI से पढ़ाई! CM भजनलाल ने दक्षिण कोरिया में दिए संकेत

Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यात्रा के दूसरे दिन सियोल टेक्निकल हाई स्कूल का दौरा किया। जहां उन्होंने कक्षाओं में पढ़ाई जा रही अत्यधिक उन्नत AI तकनीक का भी अनुभव किया।

जयपुरSep 10, 2024 / 12:00 pm

Lokendra Sainger

Rajasthan News: दक्षिण कोरिया (South Korea) की अपनी यात्रा के दूसरे दिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने सियोल टेक्निकल हाई स्कूल (Seoul Technical High School) का दौरा किया। जहां उन्होंने नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देने वाली छात्रों के अनुरूप शानदार पहलों को देखा और स्कूल के प्रिंसिपल जोबोक ली और स्कूल के अन्य अधिकारियों, शिक्षकों और छात्रों से मुलाकात की।

सियोल टेक्निकल हाई स्कूल का दौरा किया

मुख्यमंत्री ने स्कूल के अंदर बने एडवांस्ड टेक्नीकल सेंटर को भी देखा और छात्रों से बातचीत की। वहीं सीएम भजनलाल शर्मा ने कक्षाओं में पढ़ाई जा रही अत्यधिक उन्नत AI तकनीक का भी अनुभव किया।
यह भी पढ़ें

शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर आई बड़ी अपडेट, चहेतों के लिए चल रहा ये बड़ा खेल; जानें

इस अवसर पर बोलते हुए, सीएम शर्मा ने कहा कि कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित करना बहुत अच्छा है और इससे लोगों को रोजगार पाने और अच्छी नौकरी/भूमिकाएँ पाने में मदद मिलती है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य में अवसरों की कमी नहीं है और स्कूल के अधिकारीगण ऐसा ही एक संस्थान राजस्थान में लगाने का विचार कर सकते हैं। आपसी संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए उन्होंने स्कूल के अधिकारियों और विद्यार्थियों को राजस्थान आने का आमंत्रण देते हुए कहा – ‘पधारो म्हारे देस’

राजस्थान में निवेश के लिए किया आमंत्रित

वहीं, इससे पहले दक्षिण कोरिया के व्यापारियों को राजस्थान में कारोबार करने के लिए आमंत्रित करते हुए भजनलाल शर्मा ने कहा था, ‘राजस्थान सरकार दक्षिण कोरिया को केवल निवेश के स्रोत के रूप में नहीं देख रही है। बल्कि दक्षिण कोरिया के व्यापारिक समुदाय के साथ सभी क्षेत्रों में एक मजबूत और दीर्घकालिक साझेदारी बनाने की आकांक्षा रखती है। उन्होंने कहा था कि, राज्य में निवेशकों के अनुकूल माहौल बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत हमारी सरकार जल्द ही कई नई नीतियां लाने जा रही है, जो राज्य में व्यापार और कारोबार के माहौल को और बेहतर बनाएंगी।
यह भी पढ़ें

रविंद्र सिंह भाटी ने PM मोदी के मंत्री को क्यों लिखा पत्र? 59 वर्ष पुरानी घटना का किया जिक्र

दिसंबर में आयोजित होगा इन्वेस्टमेंट समिट

गौरतलब है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 6 दिवसीय दक्षिण कोरिया और जापान दौरे के लिए रविवार को रवाना हुए थे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने विदेश दौरे पर राइजिंग राजस्थान समिट में विदेशी निवेशकों को आमंत्रित करेंगे। सीएम भजनलाल के साथ एक उच्च स्तरीय डेलिगेशन भी गया है। दक्षिण कोरिया के बाद वह 10 सितंबर को वह जापान रवाना होंगे। बता दें राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन इस साल 9, 10 और 11 दिसंबर को राजधानी जयपुर में होगा।
यह भी पढ़ें

नए जिलों को रद्द करने के विरोध में यहां हड़ताल शुरू, बयान देकर बुरे फंसे BJP सांसद

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News: अब राजस्थान में भी होगी AI से पढ़ाई! CM भजनलाल ने दक्षिण कोरिया में दिए संकेत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.