सीएम ने मांगी रिपोर्ट
इस दौरान मुख्यमंत्री ने अनुपस्थित रहने वाले सभी अधिकारियों के बारे में जानकारी ली और सचिव शिखर अग्रवाल को इस संबंध में एक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया। इस निरीक्षण में सीएम शर्मा के साथ प्रमुख शासन सचिव (डीओपी) वैभव गैलरिया भी मौजूद थे।
राजस्थान के मुख्यमंत्री के औचक निरीक्षण की सूचना तेजी से अधिकारियों और कर्मचारियों तक पहुंची और सभी अपनी-अपनी सीटों पर पहुंच गए। वहीं जो अधिकारी और कर्मचारी ऑफिस नहीं पहुंचे थे, वे भी आनन-फानन में कार्यालय के लिए तेजी से रवाना हुए।
औचक निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों से भी बातचीत की और अधिकारी-कर्मचारियों के बैठने के इंतजाम पर चर्चा की। इस दौरान सीएम ने मानसूनी सीजन में सचिवालय के ड्रेनेज सिस्टम और पार्किंग के बारे में भी फीडबैक लिया। वहीं दूसरी तरफ सचिवालय के गलियारों में चर्चा है कि अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर एक्शन लिया जा सकता है। हालांकि इससे पहले सेक्रेटरी शिखर अग्रवाल की रिपोर्ट को देखा जाएगा। वहीं माना जा रहा है कि इस औचक निरीक्षण से लेटलतीफी करने वाले अधिकारी और कर्मचारी अब समय पर कार्यालय पहुंचेंगे।