जयपुर

मुख्य सचिव उषा शर्मा की समारोह पूर्वक विदाई, अब नए CS का इंतजार, जानिए कितने अफसरों को मिलेगा प्रमोशन

Chief Secretary Farewell Ceremony In Rajasthan: मुख्य सचिव उषा शर्मा की अब विदाई हो गई है। शुक्रवार को उन्हें समारोह पूर्वक सेवानिवृत्ति विदाई दी गई।

जयपुरDec 30, 2023 / 09:40 am

Nupur Sharma

Chief Secretary Farewell Ceremony In Rajasthan: मुख्य सचिव उषा शर्मा की अब विदाई हो गई है। शुक्रवार को उन्हें समारोह पूर्वक सेवानिवृत्ति विदाई दी गई। साल के अंतिम कार्य दिवस पर सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में मुख्य सचिव उषा शर्मा, आईएएस अधिकारी वीनू गुप्ता और चौथी राम मीणा को भी सेवानिवृत्ति पर आईएएस एसोसिएशन की तरफ से विदाई दी गई। हालांकि नए मुख्य सचिव की नियुक्ति तक मुख्य सचिव का चार्ज उषा शर्मा के पास ही रहेगा। माना जा रहा है कि शनिवार को होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार भी उषा शर्मा की देखरेख में होगा।

विदाई समारोह में एसीएस अखिल अरोड़ा, प्रमुख सचिव अर्पणा अरोड़ा, भवानी सिंह, वैभव गालरिया, कुंजीलाल मीणा सहित कई विभागों के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान आईएएस अधिकारियों ने अपने उद्बोधन में मुख्य सचिव उषा शर्मा के कार्यकाल में किए गए नए नवाचारों की प्रशंसा की। उषा शर्मा ने भी अपने कार्यकाल के दौरान अधिकारियों के सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि मुख्य सचिव उषा शर्मा का कार्यकाल जून माह में खत्म हो गया था लेकिन बाद में उन्हें एक्सटेंशन देते कार्यकाल 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया था।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में खत्म हुआ इंतजार, आज भजनलाल सरकार की मंत्रिपरिषद बनने के आसार, जानिए नाम

2 दिन पहले विदाई समारोह
दरअसल शुक्रवार को इस साल का अंतिम कार्य दिवस था। ऐसे में 30 दिसंबर को शनिवार और 31 दिसंबर को रविवार है। इसी के चलते दो दिन पहले ही शुक्रवार को उन्हें विदाई दी गई।

अब नए मुख्य सचिव का इंतजार
वहीं मौजूदा मुख्य सचिव उषा शर्मा की विदाई के साथ ही अब नया मुख्य सचिव कौन होगा इसका भी इंतजार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि आजकल में ही नए मुख्य सचिव की नियुक्ति हो जाएगी। मुख्य सचिव की रेस में करीब 8 से 10 आईएएस अधिकारी शामिल हैं। हालांकि मुख्य सचिव की नियुक्ति का फैसला मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। मुख्य सचिव की रेस में सुबोध अग्रवाल, वी. श्रीनिवास, शुभ्रा सिंह, राजेश्वर सिंह, रोहित कुमार सिंह, संजय मल्होत्रा, सुधांशु पंत, अभय कुमार और रजत कुमार शर्मा के नाम चर्चा में हैं।

सौ से ज्यादा अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा
वहीं दूसरी ओर नए साल से पहले राज्य सरकार सौ से ज्यादा नौकरशाहों को प्रमोशन का तोहफा देने जा रही है। सूत्रों की मानें तो 31 दिसंबर तक पदोन्नति पाने वाले अफसरों की सूची जारी कर दी जाएगी। जिन अधिकारियों को पदोन्नति होगी उनमें करीब 47, आईएएस, 41 आईपीएस और 22 आईएफएस हैं। मुख्य सचिव उषा शर्मा की अध्यक्षता वाली कमेटी ने आईएएस-आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों की स्क्रीनिंग करके अपनी रिपोर्ट कार्मिक विभाग को दी है, जिसके बाद कार्मिक विभाग ने भी सूची तैयार कर ली है।

यह भी पढ़ें

Petrol-Diesel Price: सरकार करने जा रही है बड़ा ऐलान, आम आदमी को मिलेगी बड़ी राहत, देखें वीडियो



ये प्रमुख आईएएस अधिकारी होंगे प्रमोट
जो आईएएस अधिकारी प्रमोट होंगे उनमें कुलदीप रांका, श्रेया गुहा, आनंद कुमार, नरेश पाल गंगवार, रोली सिंह, मंजू राजपाल, देवाशीष पुष्टि जैसे अधिकारी भी शामिल हैं।

ये आईपीएस होंगे प्रमोट
वहीं जो 41 आईपीएस अधिकारी पदोन्नत होंगे उनमें राजेश निवार्ण, हेमंत प्रियदर्शी, संजय अग्रवाल, सत्य प्रिया सिंह, रुपिंदर सिंह, भूपेंद्र साहू, अंशुमन भोमिया, पारिस देशमुख जैसे नाम भी हैं।

ये आईएफएस भी शामिल
जिन प्रमुख आईएफएस अफसरों की पदोन्नति होगी, उनमें डी.जे.कविता, शारदा प्रताप सिंह, मनफूल सिंह, सेडूराम यादव, बेगाराम जाट और राजकुमार जैन भी हैं।

Hindi News / Jaipur / मुख्य सचिव उषा शर्मा की समारोह पूर्वक विदाई, अब नए CS का इंतजार, जानिए कितने अफसरों को मिलेगा प्रमोशन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.