राजस्थान सरकार विधेयक को पास कराने के लिए एक विशेष विधानसभा सत्र बुला सकती है। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट प्रस्तुत करते हुए कहा था कि राज्य सरकार राजस्थान में ‘एक राज्य, एक चुनाव’ के कार्यान्वयन की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन करेगी। इस समिति का कार्य यह अध्ययन करना होगा कि निकाय और ग्राम पंचायत चुनाव एक साथ कराए जा सकते हैं।
इसके साथ ही, समिति शहरी और ग्रामीण निकायों की संरचना में आवश्यक परिवर्तनों का आकलन करेगी। साथ ही राज्य में वर्तमान जनसंख्या वृद्धि को देखते हुए सहकारी संस्थाओं का भी मूल्यांकन करेगी। यह समिति शहरी और ग्रामीण स्थानीय निकायों के गठन और सीमांकन पर भी सिफारिशें प्रदान करेगी। अगर राजस्थान में ‘वन राज्य एक चुनाव’ का कानून बनता है तो राजस्थान देश में ऐसा करने वाला पहला राज्य होगा। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव में ‘एक देश-एक चुनाव’ के कॉन्सेप्ट को अपने घोषणा पत्र में शामिल किया था।