जयपुर

Rajasthan News : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चिप्स के कार्टनों के पीछे छुपा रखी थी 70 लाख की अंग्रेजी शराब, दो गिरफ्तार

Rajasthan News : दौलतपुरा स्थानीय थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात दौलतपुरा टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी के दौरान एक कंटेनर में अवैध रूप से गुजरात-मुंबई ले जाई जा रही करीब 70 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब को बरामद किया है।

जयपुरMar 03, 2024 / 10:10 am

Kirti Verma

Rajasthan News : दौलतपुरा स्थानीय थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात दौलतपुरा टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी के दौरान एक कंटेनर में अवैध रूप से गुजरात-मुंबई ले जाई जा रही करीब 70 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब को बरामद किया है। शराब तस्करी के आरोप में चालक व खलासी को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया है। हालांकि नांकाबदी के दौरान चालक ने पुलिस को चकमा देने का प्रयास किया, लेकिन पकड़ा गया।

थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि पुलिस आयुक्त बीजू जार्ज जोसेफ ने एक राज्य से दूसरे राज्य में अवैध रूप से शराब परिवहन व विक्रय को रोकने एवं धरपकड़ के लिए कार्रवाई के लिए निर्देशित किया हुआ है। इसी के तहत मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार दौलतपुरा टोलप्लाजा पर नाकाबंदी चल रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दिल्ली की ओर से एक कंटेनर आ रहा है, जिसमें पंजाब निर्मित अवैध रूप से अंग्रेजी शराब तस्करी के लिए गुजरात-मुम्बई ले जाई जा रही है। इसी को लेकर कड़ी नाकाबंदी की गई। इस दौरान एक कंटेनर आया तो नाकाबंदी कर रही पुलिस ने कंटेनर चालक को रोककर चालक से पूछताछ की तो चालक ने संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दिया और कंटेनर में चिप्स के कर्टन होना बताया।

यह भी पढ़ें

देह व्यापार का भांडाफोड़, इस हाल में मिले युवक-युवतियां, 2 महिलाओं समेत 1 युवक गिरफ्तार



पुलिस ने चालक से सख्ती से पूछताछ की तो चालक ने बताया कि इसमें पंजाब निर्मित शराब भरी हुई है। पुलिस ने कंटेनर को खुलवाकर देखा तो कंटेनर के पीछे के हिस्से में चिप्स के कर्टन और उनके पीछे शराब के कर्टन भरे हुए थे। जिस पर पुलिस ने कंटेनर चालक बस्ती मोहम्मदशाह वाली थाना ममघोट जिला फिरोजपुर पंजाब निवासी गुरवीर सिंह पुत्र बलवेंद्र सिंह और खलासी गांव किली सोढ़ी वाला पुल नहर के पास थाना लखाकेबराम जिला फिरोजपुर पंजाब निवासी जसवीर सिंह पुत्र जोगेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

शराब के 580 कर्टन मिले
पुलिस ने बताया कि कंटेनर में कुल 580 कर्टन विभिन्न ब्रांड के शराब के भरे हुए थे, जिनकी बाजार कीमत 70 लाख रुपए के करीब मानी जा रही है। यह शराब पंजाब निर्मित विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब थी। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिनसे और भी तस्करी की वारदातों का खुलासा हो सकता है। वहीं पुलिस कंटेनर मालिक को भी तलाशा जा रहा है।

चिप्स की आड़ में तस्करी
पुलिस ने बताया कि तस्करों ने अवैध शराब तस्करी करने का नया तरीका ढूंढा है। शराब तस्कर कंटेनर के आगे के हिस्से में शराब के कर्टन भरकर पीछे के हिस्से में चिप्स के कर्टन भर रखे थे। ताकि यदि तलाशी हो तो पुलिस को चकमा दे सकें। पुलिस ने बताया कि कंटेनर की लंबाई अधिक होने से हर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता। कार्रवाई करने वाली टीम में थाना प्रभारी मनीष शर्मा के अलावा उपनिरीक्षक राजकुमार, एएसआई रोहिताश, किशनलाल, मनोज कुमार, विनयकुमार, महेश, नरेश कुमार आदि शामिल थे।

यह भी पढ़ें

राजस्थान यूनिवर्सिटी में शोध प्रवेश परीक्षा विवादों में, नियमों में संशोधन की मांग को लेकर आया नया अपडेट



आबकारी थाना भी खुला है, लेकिन…
थाना प्रभारी शर्मा ने ने 24 फरवरी को ही दौलतपुरा थाने में कार्यभार संभाला है और 8 दिन में अवैध शराब के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 70 लाख रुपए की अवैध शराब पकड़ी है। यह एक बड़ी कार्रवाई है। गंभीर बात ये है कि दौलतपुरा में आबकारी थाना है, जिसकी दौलतपुरा टोल प्लाजा पर नाकाबंदी रहती है, लेकिन पिछले 5 महीनों में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चिप्स के कार्टनों के पीछे छुपा रखी थी 70 लाख की अंग्रेजी शराब, दो गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.