scriptIG ने शेयर किया अपना नंबर- बोले सीधे मेरे इस नंबर पर दें साइबर क्राइम की सूचना, पहचान रखेंगे गुप्त | Rajasthan News: bharatpur range ig rahul prakash share personal number on social media | Patrika News
जयपुर

IG ने शेयर किया अपना नंबर- बोले सीधे मेरे इस नंबर पर दें साइबर क्राइम की सूचना, पहचान रखेंगे गुप्त

IPS Rahul Prakash: भरतपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश ने सोशल मीडिया पर अपना नंबर शेयर करते हुए लिखा है कि साइबर क्राइम एवं अन्य अपराधों की सूचना सीधे मेरे नंबर पर दें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

जयपुरFeb 18, 2024 / 07:48 pm

Santosh Trivedi

rahul_prakash_ips.jpg

IPS Rahul Prakash: अपराधों पर लगाम कसने के लिए भरतपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश ने भी कमर कस ली है। आइजी ने सोशल मीडिया पर अपना नंबर शेयर करते हुए लिखा है कि साइबर क्राइम एवं अन्य अपराधों की सूचना सीधे मेरे नंबर पर दें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

 


आइजी राहुल प्रकाश ने अपनी आइडी ‘राहुल प्रकाश आईपीएस’ से अपना नंबर 8764505101 सोशल मीडिया पर डालते हुए लिखा है कि यह मेरा ऑफिशियल नंबर है। इसके वाट्सऐप पर कोई भी नागरिक साइबर अपराधियों की सूचना दे सकते हैं। अन्य अपराधियों की सूचना भी दे सकते हैं। इसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।

 


आइजी ने कहा कि कई बार लोग साइबर ठगी का शिकार होने के बाद भी शिकायत नहीं कर पाते हैं। इसकी वजह यह है कि कई बार उनकी सुनवाई सही तरीके से नहीं हो पाती और ऐसे लोग उच्चाधिकारियों तक नहीं पहुंच पाते हैं। अब लोगों को नंबर शेयर कर सीधे शिकायत करने को कहा गया है।

 

ig_rahul_prakash.jpg

आलम यह है कि डीग जिले में आए दिन बाहर की पुलिस दबिश देती है। इसकी वजह यह है कि मेवात का इलाका साइबर ठगों का गढ़ बन गया है। आइजी राहुल प्रकाश ने कहा कि मेवात इलाके में साइबर क्राइम को खत्म करने के लिए यह प्रयास किया गया है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस कलक्टर की सादगी की हर तरफ चर्चा, पत्नी भी है DM

Hindi News / Jaipur / IG ने शेयर किया अपना नंबर- बोले सीधे मेरे इस नंबर पर दें साइबर क्राइम की सूचना, पहचान रखेंगे गुप्त

ट्रेंडिंग वीडियो