उच्च स्तर पर निर्देश के बाद उद्योग विभाग और रीको अधिकारियों ने इस पर वर्किंग शुरू की है। हालांकि, दक्षिण कोरिया के उद्योगपति व अधिकारियों के अगले माह जयपुर के प्रस्तावित दौर के बाद स्थिति साफ होगी। ऐसा हुआ तो प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि होगी।
तो चीन से भारत आएगा स्टोन व्यापार
दक्षिण कोरिया स्टोन उद्योग के क्षेत्र में बड़ा निवेश भारत में करने की योजना बना रहा है। इसके लिए राजस्थान में संभावना तलाशना शुरू कर दिया है। कोरिया स्टोन एसोसिएशन अभी 80 प्रतिशत स्टोन चीन से आयात कर रहा है। वहां के उद्योगपति अब खुद की उत्पादन यूनिट लगाना चाहते हैं। क्योंकि, यहां संसाधन और अमिक वर चीन के अनुपात में कम है। सब कुछ ठीक रहा तो चीन में चल रहा व्यापार राजस्थान की दिशा में बढ़ेगा।