इस सभी के बीच सीएम गहलोत ने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को भी उनके शुभकामना संदेश के लिए धन्यवाद दिया है। मुख्यमंत्री ने पायलट के संदेश पर लिखा, ‘सचिन जी, आपकी इस सद्भावपूर्ण शुभकामनाओं हेतु सहृदय आभार।’ इससे पहले पायलट ने कल जारी अपने शुभकामना ट्वीट में मुख्यमंत्री को जन्मदिवस की बधाई दी थी। उन्होंने लिखा था, ‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मैं आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूँ।’
गौरतलब है कि सीएम गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच सियासी रिश्तों में खटास जारी है। पूर्ववर्ती सरकार के दौरान हुए कथित भ्रष्टाचार की जांच करवाने सहित कई मामलों पर दोनों पक्षों के बीच गतिरोध बरकरार है। दोनों सीनियर नेताओं में गतिरोध से जुड़े कई मामले कांग्रेस आलाकमान के पास पेंडिंग हैं जिनपर फैसला संभावित और अपेक्षित है।