भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की 25, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की 18, राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) की 29 और भारतीय वन सेवा (आईएफएस) की 7 तबादला सूची जारी हुई। दिलचस्प ये भी है कि एसडीएम और एडीएम के ज्यादातर दो से चार बार तक तबादले किए गए।
कुल 1473 ब्यूरोक्रेट, तबादले 1990
राजस्थान कैडर में कुल 1473 नौकरशाह हैं। इनमें आईएएस 262, आईपीएस 200, आईएफएस 98 और 913 आरएएस हैं, जबकि सरकार ने अब तक 1990 अधिकारियों को इधर—उधर किया है। इनमें आईएएस 278, आईपीएस 211, आईएफएस 61 और आरएएस 1440 हैं।तबादला सूची जारी
आईएएस 25आईपीएस 18
आईएफएस 07
आरएएस 29