जयपुर

Rajasthan News: राजस्थान में 10 महीने में 80 तबादला सूची… करीब 2000 अधिकारी इधर-उधर

Rajasthan News: भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की 25, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की 18, राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) की 29 और भारतीय वन सेवा (आईएफएस) की 7 तबादला सूची जारी हुई।

जयपुरOct 11, 2024 / 01:34 pm

Rakesh Mishra

Rajasthan News: प्रदेश में सत्ता में आने के बाद भाजपा सरकार ने 10 माह में लगभग पूरी Žब्यूरोक्रेसी का ढांचा बदल दिया है। जनवरी से अब तक करीब 80 तबादला सूची जारी हो चुकी हैं, जिनमें करीब 2000 ब्यूरोक्रेट्स इधर-उधर किए। प्रशासनिक ढांचे में इतने बड़े स्तर पर सर्जरी की चर्चाएं नौकरशाहों से लेकर सियासी गलियारों में खूब है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की 25, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की 18, राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) की 29 और भारतीय वन सेवा (आईएफएस) की 7 तबादला सूची जारी हुई। दिलचस्प ये भी है कि एसडीएम और एडीएम के ज्यादातर दो से चार बार तक तबादले किए गए।

कुल 1473 ब्यूरोक्रेट, तबादले 1990

राजस्थान कैडर में कुल 1473 नौकरशाह हैं। इनमें आईएएस 262, आईपीएस 200, आईएफएस 98 और 913 आरएएस हैं, जबकि सरकार ने अब तक 1990 अधिकारियों को इधर—उधर किया है। इनमें आईएएस 278, आईपीएस 211, आईएफएस 61 और आरएएस 1440 हैं।

तबादला सूची जारी

आईएएस 25
आईपीएस 18
आईएफएस 07
आरएएस 29

इस तरह बार-बार बदलते गए अफसर

जनवरी में 72 आईएएस व 121 आरएएस, फरवरी में 33 आईएएस व 561 आरएएस, मार्च में 106 आरएएस, 5 सितंबर को 108 आईएएस और 386 आरएएस का तबादला हुआ। 23 सितंबर को 183 और 7 अक्टूबर को 83 आरएएस बदले गए। वहीं फरवरी में 89 और सितंबर में 58 आईपीएस इधर-उधर हुए। आईएफएस की अब तक 7 सूची में 61 के तबादले किए गए।
यह भी पढ़ें

Rajasthan IAS Transfer: राजस्थान में बड़ा फेरबदल, 108 IAS अफसरों के तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News: राजस्थान में 10 महीने में 80 तबादला सूची… करीब 2000 अधिकारी इधर-उधर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.