जानकारी के मुताबिक राजस्थान में 1725 करोड़ की लागत की 1508.48 किमी नई सड़कों के निर्माण, चौड़ाईकरण एवं पुल निर्माण व अन्य कार्यों की स्वीकृति प्रदान की है। अब सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से जल्द ही इन कार्यों के टेंडर जारी कर यह निर्माण कार्य करवाएं जाएंगे। अच्छी बात ये है कि प्रदेशभर में सड़कों का जाल बिछाया जाएगा।
राजस्थान के इन जिलों में बनेंगी सड़कें
अजमेर में 30 करोड़ की लागत से 34 किमी, अलवर में 35 करोड़ से 36 किमी, बालोतरा में 38 करोड़ से 47.40 किमी, बांसवाड़ा में 35 करोड़ से 27.50 किमी, बारां में 56.50 करोड़ से 36.40 किमी, बाड़मेर में 10 करोड़ से 26 किमी, ब्यावर में 45 करोड़ से 73 किमी, भरतपुर में 0.30 करोड़ से 4.50 किमी, भीलवाड़ा में 48 करोड़ से 39.40 किमी, बीकानेर में 30.90 करोड़ से 51 किमी, चित्तौड़गढ़ में 321.61 करोड़ से 180 किमी, दौसा में 36 करोड़ से 48 किमी, डीग में 125 करोड़ से 30.90 किमी, डूंगरपुर में 10 करोड़ से 14 किमी, गंगापुरसिटी में 15 करोड़ से 23 किमी, हनुमानगढ़ में 0.40 करोड़ से 3.60 किमी, जयपुर में 33 करोड़ से 36 किमी, झालावाड़ में 43.53 करोड़ से 41 किमी, झुंझुनूं में 36 करोड़ से 12 किमी, जोधपुर में 40 करोड़ से 55 किमी की सड़कें बनाई जाएगी। यह भी पढ़ें
सीएम भजनलाल ने विदेश जाने से पहले कोर्ट से मांगी परमिशन, जानें आखिर क्यों करना पड़ा ऐसा…
इसके अलावा करौली में 30.60 करोड़ से 5734 किमी, केकड़ी में 25 करोड़ से 11 किमी, केकड़ी-मालपुरा में 24 करोड़ से 20 किमी, कोटपूतली में 17.60 करोड़ से 21.50 किमी, नागौर में 47 करोड़ से 74 किमी, नीमकाथाना में 46 करोड़ से 40 किमी, पाली में 42.77 करोड़ से 62 किमी, फलौदी में 20 करोड़ से 25 किमी, राजसमंद में 18.50 करोड़ से 13.50 किमी, सलूम्बर में 35 करोड़ से 31 किमी, सांचौर में 12.50 करोड़ से 25 किमी, सवाईमाधोपुर में 97 करोड़ से 71 किमी, सीकर में 62.82 करोड़ से 76.30 किमी, श्रीगंगानगर में 66 करोड़ से 39 किमी, श्रीगंगानगर-अनूपगढ़ में 40 करोड़ से 25 किमी और टोंक में 45 करोड़ की लागत से 60.70 किमी की सड़कें बनेंगी। यह भी पढ़ें