याचिका में कहा कि रामलुभाया कमेटी की सिफारिश के आधार पर वर्ष 2023 में जिला बनाया गया। याचिका में राजनीतिक द्वेष के कारण जिला समाप्त करने का आरोप लगाया गया है। साथ ही कहा कि जिला समाप्त होने से स्थानीय विकास प्रभावित होगा। ऐसे में जिला समाप्त किए जाने की अधिसूचना को रद्द किया जाए और गंगापुर सिटी का जिले का दर्जा बहाल किया जाए।
अधिवक्ता सारांश सैनी ने बताया कि दूदू व नीमकाथाना जिला समाप्त करने के खिलाफ भी याचिका जल्द ही पेश कर दी जाएगी।
धरातल खोजने के प्रयास में कांग्रेस- मदन राठौड़
बांसवाड़ा संभाग का दर्जा खत्म करने के विरोध में कांग्रेस की ओर से सोमवार को आक्रोश रैली निकाली। जिस पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि बांसवाड़ा, डूंगरपुर व चौरासी में जमानत तक नहीं बचा पाने वाली कांग्रेस अब आंदोलन कर वहां धरातल खोजने के प्रयास में है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार की जनहित की योजनाओं को बंद नहीं किया। वहीं, कुछ योजनाओं को मजबूत करने का काम किया। कांग्रेस सरकार ने जो घोषणाएं जल्दबाजी में की उनकी समीक्षा भी होगी और वो हो रही है। इसमें कांग्रेस नेताओं को क्यों आपत्ति हो रही है?
यह भी पढ़ें