जयपुर

राजस्थान के इस जिले के निरस्त होने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर, 10 जनवरी को होगी सुनवाई

राजस्थान में गंगापुर सिटी जिला समाप्त होने के खिलाफ विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष तथा विधायक रामकेश मीना व सात अन्य लोगों की ओर से याचिका दायर की गई है।

जयपुरJan 07, 2025 / 11:22 am

Lokendra Sainger

rajasthan new districts

Rajasthan New Districts Canceled: गंगापुर सिटी जिला समाप्त होने के खिलाफ दायर याचिका पर हाईकोर्ट 10 जनवरी को सुनवाई करेगा। इस बीच दूदू व नीमकाथाना जिले समाप्त होने को लेकर भी याचिका दायर किए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। गंगापुर सिटी जिला समाप्त होने के खिलाफ विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष तथा विधायक रामकेश मीना व सात अन्य लोगों की ओर से याचिका दायर की गई है।
याचिका में कहा कि रामलुभाया कमेटी की सिफारिश के आधार पर वर्ष 2023 में जिला बनाया गया। याचिका में राजनीतिक द्वेष के कारण जिला समाप्त करने का आरोप लगाया गया है। साथ ही कहा कि जिला समाप्त होने से स्थानीय विकास प्रभावित होगा। ऐसे में जिला समाप्त किए जाने की अधिसूचना को रद्द किया जाए और गंगापुर सिटी का जिले का दर्जा बहाल किया जाए।
अधिवक्ता सारांश सैनी ने बताया कि दूदू व नीमकाथाना जिला समाप्त करने के खिलाफ भी याचिका जल्द ही पेश कर दी जाएगी।

धरातल खोजने के प्रयास में कांग्रेस- मदन राठौड़

बांसवाड़ा संभाग का दर्जा खत्म करने के विरोध में कांग्रेस की ओर से सोमवार को आक्रोश रैली निकाली। जिस पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि बांसवाड़ा, डूंगरपुर व चौरासी में जमानत तक नहीं बचा पाने वाली कांग्रेस अब आंदोलन कर वहां धरातल खोजने के प्रयास में है।
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार की जनहित की योजनाओं को बंद नहीं किया। वहीं, कुछ योजनाओं को मजबूत करने का काम किया। कांग्रेस सरकार ने जो घोषणाएं जल्दबाजी में की उनकी समीक्षा भी होगी और वो हो रही है। इसमें कांग्रेस नेताओं को क्यों आपत्ति हो रही है?
यह भी पढ़ें

राजस्थान सरकार हर साल 2 बैंकों से लेगी 30 हजार करोड़ रुपए का लोन, BOB और बैंक ऑफ महाराष्ट्र देंगे ऋण

मुख्यमंत्री मालिक नहीं, ट्रस्टी हैं- डोटासरा

वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि संभाग का दर्जा खत्म करना भाजपा सरकार को महंगा पड़ेगा। डोटासरा ने कहा कि सरकार सात लाख गरीब बच्चों के भविष्य की परवाह किए बिना अंग्रेजी माध्यम स्कूलें भी खत्म करने पर तुली है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मालिक नहीं, ट्रस्टी हैं। डोटासरा ने हरियाणा के मुकाबले राज्य में महंगे पेट्रोल-डीजल, बच्चों की स्कॉलरशिप व बुजुर्गों को समय पर पेंशन नहीं मिलने जैसी परेशानियां गिनाईं।

BJP नेताओं को घुसने नहीं देंगे- जूली

बांसवाड़ा संभाग निरस्त करने को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को आक्रोश रैली की। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा को संभाग व जिला खत्म करना महंगा पड़ेगा। वहीं, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि जब तक बांसवाड़ा संभाग मुख्यालय बहाल नहीं हो जाए, बीजेपी के लोगों को गांवों में घुसने नहीं देंगे। जूली ने कहा कि डबल इंजन की बताई गई सरकार में गरीबों के किट, बेरोजगारी भत्ता, स्कॉलरशिप नहीं मिल रहे। इससे तो सिंगल इंजन की सरकार बेहतर थी।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के इस जिले के निरस्त होने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर, 10 जनवरी को होगी सुनवाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.