सीएम अशोक गहलोत ने इन 15 अधिकारियों को बनाया नए जिलों का विशेषाधिकारी
नए जिले के लिए ओएसडी की प्राथमिकताएं
प्रस्तावित जिला मुख्यालय और उसमें शामिल होने वाले क्षेत्र के रिकार्ड ट्रांसफर करवाना। नए जिले के लिए जोधपुर और फलोदी के बीच सभी विभागों के स्टाफ का आवश्यकतानुसार बंटवारा। उपखंड कार्यालयों व कलक्टर कार्यालय के लिए सेक्शन तैयार करना। कार्यालयों के लिए उपलब्ध भवनों के उपयोग तय करना। आवश्यकता होने पर जिला मुख्यालय से भी कर्मचारी ले सकते हैं।
एक्सपर्ट व्यू
ओएसडी सीधे सरकार को रिपोर्ट करते हैं। नए जिले की बाउंड्री तय करने के साथ साथ स्टाफ सहित सभी संसाधन तय करने का काम साथ साथ चलता है। यह प्रक्रिया काफी तेज होती है। फलोदी में पहले से कई कार्यालय है इसलिए थोडी आसानी होगी।
रतन लाहोटी, पूर्व आइएएस