जयपुर

क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़े राज्य राजस्थान में अभी है ये 33 जिले

क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़े राज्य राजस्थान में वर्तमान में 33 जिले है। प्रदेश में 5 नए जिले बनाए जा सकते हैं।

जयपुरDec 13, 2017 / 03:37 pm

Santosh Trivedi

जयपुर। क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़े राज्य राजस्थान में वर्तमान में 33 जिले है। प्रदेश में 5 नए जिले बनाए जा सकते हैं। अगर राजस्थान में 5 नए जिले बन गए तो राजस्थान में 38 जिले हो जाएंगे। सरकार के चार साल पूरे होने पर नए जिलों की घोषणा हो सकती है। केबिनेट की बैठक में नए जिलों को मंजूरी मिल चुकी है। राजस्थान के पश्चिम में पाकिस्तान, दक्षिण-पश्चिम में गुजरात, दक्षिण-पूर्व में मध्यप्रदेश, उत्तर में पंजाब, उत्तर-पूर्व में उत्तरप्रदेश और हरियाणा है। राज्य का क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किमी है।
 

वर्तमान में ये 33 जिले हैं राजस्थान में
अजमेर
अलवर
बांसवाड़ा
बारां
बाड़मेर
भरतपुर
भीलवाड़ा
बीकानेर
बूंदी
चित्तौडग़ढ़
चुरु
दौसा
धौलपुर
डूंगरपुर
हनुमानगढ
जयपुर
जैसलमेर
जालौर
झालावाड़
झुंझुनू
जोधपुर
करौली
कोटा
नागौर
पाली
प्रतापगढ़
राजसमंद
सवाई माधोपुर
सीकर
सिरोही
श्रीगंगानगर
टोंक
उदयपुर

 

राजस्थान को मिल सकते हैं 5 नए जिले, झुंझुनूं की सभा में घोषणा संभव

 

ये 5 हो सकते हैं नए जिले
ब्यावर
शाहपुरा
डीडवाना
बालोतरा
बहरोड
 

नए जिले बनाने के लिए तय किए गए थे ये मापदंड
नए जिले बनाने के लिए जनसंख्या, विकास की जरूरत, विकास के लिए संसाधनों की उपलब्धता, आदिवासी क्षेत्र, रेगिस्तानी क्षेत्र, पूरी तरह से अविकसित, जिला मुख्यालय से दूरी, सीमापार से आतंकवाद, कानून व्यवस्था, अपराध, तस्करी प्रभावित क्षेत्र, सांप्रदायिकता आदि 15 तरह के मापदंड तय किए गए थे।
 

इनको नया जिला बनाने की मांग थी
अजमेर: ब्यावर, केकड़ी, मदनगंज-किशनगढ़
अलवर: बहरोड़, खैरथल, भिवाड़ी, नीमराना
बारां: छबड़ा
बाड़मेर: बालोतरा
भरतपुर: डीग, बयाना, कामां
भीलवाड़ा: शाहपुरा
बीकानेर: नोखा
चित्तौडग़ढ़: रावतभाटा
चूरू: सुजानगढ़, रतनगढ़
दौसा: महवा, बांदीकुई
हनुमानगढ़: नोहर, भादरा
श्रीगंगानगर: अनूपगढ़, सूरतगढ़, घड़साना, श्रीविजयनगर
जैसलमेर: पोकरण
जयपुर: सांभरलेक, शाहपुरा, फुलेरा, कोटपूतली
जालौर: भीनमाल
झालावाड़: भवानीमंडी
जोधपुर: फलौदी
कोटा: रामगंज मंडी
करौली: हिंडौन सिटी
नागौर: डीडवाना, कुचामन सिटी, मकराना, मेड़ता सिटी, सुजला (सुजानगढ़, जसवंतगढ़ और लाडनूं का क्षेत्र मिलाकर सुजला के नाम से नए जिले की मांग)
पाली: बाली, सुमेरपुर, फालना
सीकर: नीमकाथाना, फतेहपुर शेखावाटी, श्रीमाधोपुर
सवाई माधोपुर: गंगापुरसिटी
उदयपुर: सलूंबर, खैरवाड़ा, सराड़ा

Hindi News / Jaipur / क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़े राज्य राजस्थान में अभी है ये 33 जिले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.