दिल्ली के लौटने के बाद रविवार को राजे के आवास पर फिर गहमागहमी रही। राजे के आवास पर विधायक बहादुर सिंह कोली, जगत सिंह, संजीव बेनीवाल, अजय सिंह किलक, अंशुमान सिंह भाटी, बाबू सिंह राठौड़, कालीचरण सराफ, अर्जुनलाल गर्ग, के.के. विश्नोई, प्रताप सिंह सिंघवी, श्रीचंद कृपलानी, पुष्पेंद्र सिंह राणावत और कैलाश वर्मा पहुंचे। सभी ने राजे के मुलाकात की। इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व मंत्री राजपाल शेखावत, प्रहलाद गुंजल भी पहुंचे राजे के आवास पर मौजूद रहे। इससे पहले भी राजे के आवास पर कई विधायक पहुंचे थे। इनमें पांच विधायकों को सीकर रोड के एक रिसॉर्ट में ठहराने की बात सामने आई। इसमें एक विधायक ललित मीणा के पिता और पूर्व विधायक हेमराज मीणा ने राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह पर विधायकों के होटल में बाड़ाबंदी के आरोप लगाए गए। हालांकि विधायक ललित मीणा ने बाड़ाबंदी की बात से इनकार किया है।
भाजपा कार्यालय भी पहुंचे कई विधायक
भाजपा कार्यालय पर भी विधायकों का आना जारी है। विधायक हम्मीर सिंह भायल, जवाहर सिंह बेढ़म, जेठानंद व्यास, देवेंद्र जोशी, कुलदीप धनखड़ सहित कई विधायक पहुंचे। विधायकों ने कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। यहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। सभी के बीच नए सीएम को लेकर चर्चा होती रही। उधर विधायकों ने साफ किया कि अभी तक उन्हें विधायक दल की बैठक की कोई सूचना नहीं दी गई है।
क्या मंगलवार को होगी बैठक ?
छत्तीसगढ़ में सीएम की घोषणा हो चुकी है। विष्णु देव साय को नया सीएम घोषित किया गया है। सोमवार को मध्य प्रदेश में नए सीएम की घोषणा होगी। ऐसे में राजस्थान में मंगलवार को नया सीएम घोषित किया जा सकता है। पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह सोमवार को भी लखनऊ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उनके मंगलवार को जयपुर पहुंचने की संभावना है।