जयपुर

राजस्थान में सरसों व चना की खरीद पर आया नया अपडेट, राजफैड ने की स्थिति स्पष्ट, हेल्पलाइन नम्बर जारी

Mustard – Gram Purchase New Update : राजस्थान में सरसों एवं चना की खरीद पर नया अपडेट आया है। राजफैड ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। साथ किसानों की किसी परेशानी का निराकरण करने के लिए हैल्पलाइन नम्बर भी जारी किया है।

जयपुरMay 06, 2024 / 06:42 pm

Sanjay Kumar Srivastava

राजस्थान में सरसों एवं चना की खरीद पर आया नया अपडेट

Mustard – Gram Purchase New Update : राजस्थान में सरसों एवं चना की खरीद पर नया अपडेट आया है। राजफैड के प्रबंध निदेशक नारायण सिंह ने बताया कि सरसों खरीद में प्रयोग में लिए जा रहे गत वर्ष के बारदाना का वजन 989 ग्राम है जबकि नए बारदाना का वजन 775 ग्राम है। इसलिए गत वर्ष के बारदाना के साथ सरसों की तुलाई करते समय 50 किलो 989 ग्राम तथा नए बारदाना के साथ 50 किलो 775 ग्राम की ही तुलाई मान्य है। उन्होंने बताया कि सरसों में नमी की मात्रा अधिकतम 8 प्रतिशत तक मान्य है। उन्होंने सभी खरीद केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि खरीद केन्द्रों पर एफएक्यू से संबंधित मापदण्डों का स्पष्ट रूप से प्रकाशन करवाया जाना सुनिश्चित करें ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

मण्डी की धारा के अनुसार होगा भुगतान

प्रबंध निदेशक नारायण सिंह ने बताया कि समर्थन मूल्य पर सरसों या चना का विक्रय करने के लिए स्वयं के वाहन से तुलाई कांटे तक लाने के लिए लगने वाली मजदूरी का भुगतान संबंधित किसान द्वारा ही किया जाएगा। यह मजदूरी राशि संबंधित मण्डी की धारा के अनुसार होगी।

हेल्पलाइन नम्बर जारी

नारायण सिंह ने बताया कि राज्य में समर्थन मूल्य पर सरसों या चना के विक्रय के संबंध में समस्याओं के निराकरण के लिए हेल्पलाइन नम्बर 18001806030 स्थापित किया हुआ है जहां से किसान खरीद संबंधी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें –

Good News : रेलवे का तोहफा, अब सीकर से मिलेगी अयोध्या व गुवाहाटी के लिए ट्रेन

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में सरसों व चना की खरीद पर आया नया अपडेट, राजफैड ने की स्थिति स्पष्ट, हेल्पलाइन नम्बर जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.