इसके अलावा हाल ही में मोदी ने पीएम आवास में कथित तौर पर आज शाम शपथ लेने वाले मंत्रियों की बैठक ली। जिसमें राजस्थान से भूपेंद्र यादव, अर्जुनराम मेघवाल और भागीरथ चौधरी नजर आए। जबकि गजेंद्र सिंह शेखावत ने खुद मीडिया को जानकारी दी।
गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘हाल ही मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार मुझे अपनी टीम में शामिल करके देश की सेवा का सौभाग्यपूर्ण अवसर दिया है। मोदी जी ने जो देश को विकसित बनाने का संकल्प लिया है। हम उसको पूरा करने के लिए टीम की तरह काम करेंगे।’
उन्होंने आगे कहा कि ‘सभी को धन्यवाद करते हुए आगे कहा जिन वादों को लेकर हम चुनाव मैदान में गए थे। घोषणा पत्र में जिन वादों को किया है, वह हम सभी पूरा करेंगे। जनता की सभी आंकाक्षों पर खरे उतरेंगे।’
जानें इन संभावित मंत्रियों के बारे में…
भूपेंद्र यादव: अलवर से सांसद चुने गए है। भूपेंद्र यादव को पिछली एनडीए सरकार में राज्यसभा सांसद रहते हुए कैबिनेट मंत्री बनाया गया था।
अर्जुनराम मेघवाल: चौथी बार लगातार सांसद चुने गए। मोदी सरकार के दोनों कार्यकाल में मंत्री रहे। एससी समाज का बड़ा राजनीतिक चेहरा।
गजेन्द्र सिंह शेखावत: तीसरी बार लगातार सांसद बने। मोदी सरकार के दोनों कार्यकाल में मंत्री रहे। राजपूत समाज का राजनीतिक चेहरा। भागीरथ चौधरी: दूसरी बार लगातार सांसद बने। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के करीबी।