मौसम विभाग की मानें तो रविवार से राजस्थान में मानसून का दौर थम जाएगा। क्योंकि अगले तीन दिन तक मौसम विभाग ने बारिश की कोई चेतावनी जारी नहीं की है। ऐसे में माना जा रहा है कि आज 17 जिलों में बारिश के बाद रविवार को मानसून राजस्थान से विदा हो जाएगा। अभी मानसून की विदाई रेखा चूरू, अजमेर और माउंट आबू से होकर गुजर रही है। इससे पहले शुक्रवार को जयपुर के आसपास के क्षेत्रों सहित कई जगहों पर बारिश हुई। वनस्थली में 5.8, डबोक में 15, श्रीगंगानगर में 8.4, डूंगरपुर में 42, माउंटआबू में 16 एमएम बारिश दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें
Rajasthan Govt Jobs: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, राजस्थान में निकली बंपर भर्ती
जैसलमेर और फलौदी रहा सबसे गर्म
दूसरी ओर राजस्थान में चिलचिलाती धूप के बीच तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला भी जारी है। बीते 24 घंटे में राजस्थान में सबसे अधिक तापमान जैसलमेर का 40.4 और फलौदी का 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा बाड़मेर का 39.1, बीकानेर का 38, श्रीगंगानगर का 37.8, जोधपुर का 36.3, जालौर का 37.5, फतेहपुर का 36, जयपुर का 32.6, अजमेर का 33 डिग्री सेल्सियस रहा। यह भी पढ़ें