शनिवार को मध्यप्रदेश में स्थित चम्बल नदी के सबसे बड़े बांध गांधीसागर के तीन गेट शनिवार को खोले गए। गांधीसागर बांध के कैचमेंट एरिया उज्जैन क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश (
Rajasthan Rain) से बांध में 96 हजार 811 क्यूसेक पानी की लगातार आवक बनी हुई है। शनिवार सुबह 11 बजे जल आवक को देखते हुए तीन स्लूज गेट खोलकर 58 हजार 455 क्यूसेक पानी की निकासी शुरू की गई। बांध का जलस्तर शाम पांच बजे पूर्ण भराव क्षमता 1312 फीट के मुकाबले 1311.30 फीट दर्ज किया गया।
दो दिन जारी रहेगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, 29 व 30 सितंबर को भी कोटा संभाग में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। इसके लिए अलर्ट जारी किया गया है।
29 सितंबर को इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, 29 सितंबर को बाड़मेर, सांचौर, सिरोही, जालौर, बालोतरा, पाली, राजसमंद, उदयपुर, सलूंबर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, शाहपुरा, जोधपुर, ब्यावर, केकड़ी, अजमेर, दूदू, डीडवाना, नागौर, बूंदी, कोटा, झालावाड़, टोंक, सवाई माधोपुर, फलौदी, बारां, करौली, धौलपुर, भरतपुर, गंगापुर सिटी, दौसा, कोटपूतली, खैरथल और नीम का थाना जिले में बारिश होने की आशंका है।
30 सितंबर को यहां बारिश का अलर्ट
विभाग ने 30 सितंबर को सांचौर, जालौर, सिरोही, उदयपुर, सलूंबर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, बूंदी, कोटा, झालावाड़, गंगापुर सिटी, करौली, धौलपुर और भरतपुर जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया है।