जयपुर

Rajasthan Rain: राजस्थान की इस नदी की रपट के ऊपर से बहा पानी, दर्जनों गांवों का आवागमन बाधित

Heavy Rain In Rajasthan: राजस्थान में ढूंढ नदी का तेज बहाव देखकर लोग दोनों किनारों पर डटे रहे। जिससे नदी के दोनों किनारों पर राहगीरों और वाहन चालकों की भीड़ लग गई।

जयपुरJul 05, 2024 / 02:53 pm

Santosh Trivedi

Heavy Rain In Rajasthan: राजस्थान में कोटखावदा क्षेत्र के ग्राम बापूगांव, बड़ोदिया, गरुड़वासी व हरिपुरा में ढूंढ नदी की रपट के ऊपर से बरसात का पानी बहने लगा तो बापूगांव में आवागमन बाधित हो गया। जिसके चलते वाहन चालकों, ग्रामीणों और राहगीरों को कई किलोमीटर अधिक चक्कर लगाकर गन्तव्य तक पहुंचना पड़ रहा है। यहां सुबह से ही लगातार हो रही बरसात के बाद ढूंढ नदी की रपट पर बरसाती पानी बहने लग गया।

हजारों ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही


कई लोग पैदल पानी से गुजरने की कोशिश की लेकिन निकल नहीं पाए और वापस लौट गए। अच्छी बारिश के बाद नदी की रपट पर पानी के बहाव के चलते लगभग कई गांवों के हजारों ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं हरिपुरा-आकोडिया सड़क मार्ग स्थित ढूंढ नदी की पुलिया के ऊपर से भी बरसात का पानी का बहाव तेज रहा।

वाहन चालकों ओर राहगीरों की उमड़ी भीड़


तेज बहाव देखकर लोग दोनों किनारों पर डटे रहे। जिससे नदी के दोनों किनारों पर राहगीरों और वाहन चालकों की भीड़ लग गई। वहीं कोटखावदा-चाकसू सड़क मार्ग स्थित ढूंढ़ नदी में तेजी से पानी आया और पुलिया के ऊपर से भी बहने लगा। जिसको देखने के लिए वाहन चालकों ओर राहगीरों की भीड़ रही।
यह भी पढ़ें

मानसून में लगातार झमाझम बारिश के बीच बीसलपुर बांध से आई Good News

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Rain: राजस्थान की इस नदी की रपट के ऊपर से बहा पानी, दर्जनों गांवों का आवागमन बाधित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.