जयपुर

Monsoon Update : राजस्थान में तीन दिन भारी बारिश की संभावना, कोटा संभाग में अतिभारी बारिश का अलर्ट

Monsoon Update : राजस्थान में अगले चार दिन मानसून सक्रिय रहेगा। इसका सर्वाधिक असर 15, 16 और 17 अगस्त को रहने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।

जयपुरAug 14, 2022 / 08:28 pm

Kamlesh Sharma

Monsoon Update : राजस्थान में अगले चार दिन मानसून सक्रिय रहेगा। इसका सर्वाधिक असर 15, 16 और 17 अगस्त को रहने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।

जयपुर। Monsoon Update : राजस्थान में अगले चार दिन मानसून सक्रिय रहेगा। इसका सर्वाधिक असर 15, 16 और 17 अगस्त को रहने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। वहीं बारां में रविवार दोपहर को बादल मेघ झूमकर बरसे। बारिश से शहर के कई इलाको में जलभराव के हालात पैदा हो गए। प्रताप चौक पर कई दुकानों में पानी भी घुस गया।

यहां तकरीबन एक से डेढ़ फीट पानी का भराव हो गया। वहीं राजधानी जयपुर में सुबह से शाम तक रुक-रुककर बरसात होती रही। शाम 5.30 बजे तक 4.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। कोटा संभाग के जिलों में 15 अगस्त को एक-दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश भी होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें

बीसलपुर बांध से आई खुशखबरी, एक साल तक बुझा सकता है लोगों की प्यास

मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र रविवार को तीव्र होकर अति गहरा कम दबाव (डिप्रेशन) में परिवर्तित हो गया है। धीरे-धीरे यह मध्यप्रदेश से होकर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ेगा। इसका सर्वाधिक असर 15 से 17 अगस्त को रहने की संभावना है।

इस दौरान कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। वहीं सोमवार को कोटा संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश (200 मिमी तक) होने के भी आसार हैं। मौसम केंद्र ने लोगों व प्रशासन के लिए अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें

Monsoon Update : राजस्थान में 24 घंटे में अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट, पढ़ें पूरी खबर

Hindi News / Jaipur / Monsoon Update : राजस्थान में तीन दिन भारी बारिश की संभावना, कोटा संभाग में अतिभारी बारिश का अलर्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.