आज इन जगहों पर भारी बारिश
मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक आज पूर्वी राजस्थान के जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर संभागों में बारिश होने की संभावना है वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभागों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में जयपुर, भरतपुर संभागों के एक- दो स्थानों पर अति बारिश होने की संभावना है। हालांकि आज कई स्थानों पर बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज की जाएगी लेकिन उत्तर- पूर्वी राजस्थान के एक – दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
इस दिन से बढ़ेगी बारिश की गतिविधियां
मौसम विभाग के मुताबिक, 9 व 10 जुलाई को पुन: बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने के आसार बने हुए हैं। 10 जुलाई को बारां, करौली, कोटा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, इसके अलावा भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, सवाई माधोपुर में भी हल्की बारिश होने की संभावना है। ऐसे में बुधवार 10 जुलाई को अधिकतम तापमान 32 व न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इसके बाद 11 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा केवल छुटपुट स्थानों पर अंधड़ के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।