scriptRajasthan Monsoon: वेलमार्क लो प्रेशर पड़ा कमजोर, राजस्थान में आज से थमेगा भारी बारिश का दौर | Rajasthan Monsoon: Heavy rains will stop in Rajasthan from today | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Monsoon: वेलमार्क लो प्रेशर पड़ा कमजोर, राजस्थान में आज से थमेगा भारी बारिश का दौर

Rajashtan Weather Today: सवाईमाधोपुर और भरतपुर जिले में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए। लेकिन, राजस्थान में आज से भारी बारिश का दौर थम जाएगा।

जयपुरSep 13, 2024 / 08:43 am

Anil Prajapat

heavy rain
जयपुर। बंगाल की खाड़ी से आए नए वेदर सिस्टम के कारण राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है। पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में बीते 24 घंटों में भारी बारिश दर्ज की गई। सवाईमाधोपुर और भरतपुर जिले में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए। लेकिन, अब वेलमार्क लो प्रेशर के कमजोर पड़ने के कारण राजस्थान में आज से भारी बारिश का दौर थम जाएगा। मौसम विभाग ने आज सात जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश सवाईमाधोपुर, धौलपुर, बारां, भरतपुर और दौसा में दर्ज की गई। सवाई माधोपुर जिले में 7 इंच पानी बरसने से बाढ़ जैसे हालात बन गए। इसके अलावा झालावाड़, करौली, प्रतापगढ़ और कोटा में भी भारी बारिश दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Politics: ‘किसने दिया अधिकार… नौकरी खराब हो जाएगी’ डोटासरा ने JEN को लगाई फटकार

आज से धीमी पड़ेगी मानसून की रफ्तार

मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में आगामी 4-5 दिन मानसून सक्रिय रहेगा। हांलाकि, आज से प्रदेश के अधिकांश भागों में हो रही तेज बारिश के दौर में कमी आएगी।
यह भी पढ़ें

Good News: दिवाली से पहले कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, भजनलाल सरकार ने जारी किए ये आदेश

इन जिलों में आज होगी बारिश

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया हैंं। अलवर, धौलपुर और भरतपुर में आज भारी बारिश की संभावना है। वहीं, बारां, दौसा, करौली और सवाई माधोपुर में मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Monsoon: वेलमार्क लो प्रेशर पड़ा कमजोर, राजस्थान में आज से थमेगा भारी बारिश का दौर

ट्रेंडिंग वीडियो