जयपुर

Rajasthan Mansoon Active: राजस्थान इन 13 जिलों में एंट्री मारेगा मानसून, मौसम विभाग ने दिया ये लेटेस्ट अपडेट

Rajasthan Mansoon : मानसून तेज गति से पूर्वी राजस्थान की ओर बढ़ रहा है। अब राजस्थान के इन 13 जिलों में एंट्री लेने जा रहा है।

जयपुरJun 27, 2024 / 11:08 am

Lokendra Sainger

मानसून तेज गति से पूर्वी राजस्थान की ओर बढ़ रहा है। मानसून सात जिले कवर कर चुका है। इनमें डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, झालावाड़, बारां व कोटा शामिल हैं। इन जिलों में बारिश का दौर जारी है।
वहीं, मानसून आने से पहले पूर्वी राजस्थान के अन्य जिलों में भी भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। बुधवार को बीते 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक बारिश धौलपुर में 80 मिमी रेकॉर्ड की गई। भरतपुर में 65 मिमी, बाड़मेर में 32.5 और चित्तौड़गढ़ में 27.8 मिमी बारिश हुई।
मौसम केन्द्र के अनुसार आने वाले चार दिन में मानसून पूरे पूर्वी राजस्थान को कवर करेगा। राजधानी जयपुर में मानसून 28 जून तक आने की संभावना है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में एक दुकान ऐसी भी… जहां लगाई जाती थी ‘सरकारी नौकरी’, 15 लाख में थानेदार, 9 लाख में पटवारी

यह भी पढ़ें

राजस्थान में पहली बार मुफ्त गेहूं के बदले मिलेगा 5 किलो बाजरा, भजनलाल सरकार की बड़ी सौगात

यहां पहुंचेगा मानसून

मासूम भाई-बहन की मौत

नाना (पाली) बीजापुर में बारिश के दौरान मकान का छज्जा गिरने से बुधवार को मासूम भाई-बहन की मौत हो गई। तीन घायलों को अस्पताल भिजवाया है। मावल निवासी पुनाराम कीर पत्नी और पुत्री सान्या (6) व पुत्र कमलेश (12) के साथ एक दुकान पर छाता खरीदने आए थे। बारिश शुरू हुई तो वे बचने के लिए एक मकान की ओर भागे, जहां छज्जा गिरने से सान्या व कमलेश की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

किसान सम्मान निधि में सामने आई बड़ी गफलत, किसानों ने निकाली राशि तो बैंक ने बैलेंस किया शून्य

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Mansoon Active: राजस्थान इन 13 जिलों में एंट्री मारेगा मानसून, मौसम विभाग ने दिया ये लेटेस्ट अपडेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.