दरअसल, मध्य प्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आज कमजोर होकर साइक्लोनिक सर्कुलेशन में परिवर्तित हो चुका है और वर्तमान में दक्षिण पश्चिमी
राजस्थान के ऊपर अवस्थित है। वहीं, एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में आगामी 24 घंटे में बनने की संभावना है। जिसके चलते पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी 4-5 दिन और पश्चिमी राजस्थान में 3-4 दिन मानसून सक्रिय रहेगा।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
प्रदेश में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने बुधवार दोपहर 12.30 बजे डलब अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार जयपुर, दौसा, अलवर, धौलपुर, टोंक और बारां जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, भरतपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, बूंदी, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, बीकानेर, नागौर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, कोटा और झालावाड़ जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
IMD की लोगों को सलाह
मौसम विभाग ने बारिश के समय लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी है। भारी बारिश से निचले इलाकों में जल भराव की संभावना है। साथ ही नदी-नालों में अचानक पानी की आवक बढ़ने, सड़कों व अंडरपासों पर जल भराव होने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो सकता है। मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर रहने और पेड़ों के नीचे खड़े ना होने की सलाह दी है।