इसके बाद
जयपुर में साल 2020 में 705 मिलीमीटर बारिश दर्ज की थी। अब 2024 में एक जून से 15 अगस्त तक सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है। इधर,
मानसून के अभी 45 दिन शेष हैं। ऐसे में बारिश का आंकड़ा और बढ़ेगा। जल संसाधन विभाग ने यह आंकड़े जारी किए हैं।
जयपुर शहर में सामान्य से दोगुनी हुई बारिश
जयपुर शहर की बात करें तो सामान्य बारिश 409.18 मिलीमीटर है। जयपुर में अभी तक सामान्य से दोगुनी से अधिक बारिश हो चुकी है। जयपुर एयरपोर्ट पर 915.5 मिलीमीटर तो आमेर में 229, सांगानेर में 947 मिलीमीटर बारिश हुई है। वहीं, जल संसाधन विभाग के जेएलएन मार्ग स्थित स्टेशन पर 1040 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो गई है।