scriptराजस्थान में 9 जगह अत्यंत भारी और 28 जगह अति भारी बारिश | Rajasthan monsoon 2021 rain update today | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में 9 जगह अत्यंत भारी और 28 जगह अति भारी बारिश

राजस्थान में बारिश का आंकड़ा सामान्य से भी 12 प्रतिशत आगे निकल गया है। इसमें भी पूर्वी राजस्थान में 22 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है जबकि पश्चिमी राजस्थान सामान्य बारिश से 4 प्रतिशत पीछे चल रहा है।

जयपुरAug 04, 2021 / 04:41 pm

Kamlesh Sharma

राजस्थान में 9 जगह अत्यंत भारी और 28 जगह अति भारी बारिश

राजस्थान में 9 जगह अत्यंत भारी और 28 जगह अति भारी बारिश

जयपुर। राजस्थान में बारिश का आंकड़ा सामान्य से भी 12 प्रतिशत आगे निकल गया है। इसमें भी पूर्वी राजस्थान में 22 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है जबकि पश्चिमी राजस्थान सामान्य बारिश से 4 प्रतिशत पीछे चल रहा है। दूसरी तरफ मानसून की झमाझम के चलते राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान नौ जिलों में 9 स्थानों पर अत्यंत भारी और 28 स्थानों पर अति भारी बारिश दर्ज की गई।
मौमम विभाग की माने तो पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश का दौर लगातार जारी रह सकता है। पिछले 24 घंटों में बारां, सवाई माधोपुर, कोटा और बूंदी जिलों में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश 280 एमएम खातोली, कोटा में दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी मध्य प्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र में धीमा पड़ गया है, लेकिन उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश व आसपास के क्षेत्र के ऊपर अभी भी बना हुआ है। कम दबाव के क्षेत्र के धीरे-धीरे कमजोर होने से पूर्वी राजस्थान में बुधवार से ही बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है। हालांकि कोटा संभाग के जिलों में अगले 48 घंटों तक कहीं-कहीं भारी बारिश व एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
सवाई माधोपुर में 113 प्रतिशत अधिक
मौसम विभाग की माने तो सवाई माधोपुर में सामान्य आंकड़े से प्रदेशभर में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। यहां समान्य बारिश का आंकड़ा 320.6 एमएम है, जबकि 4 अगस्त तक 681.3 एमएम बारिश दर्ज की गई है, जो 113 प्रतिशत अधिक है। दूसरे नबर पर बारां है जहां सामान्य बारिश का आंकड़ा 408.8 एमएम है और अब तक 749.9 एमएम बारिश दर्ज हो चुकी है, जो 84 प्रतिशत अधिक है। इसी प्रकार तीसरे नंबर पर बूंदी रहा है, जहां सामान्य से 76 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। सामान्य बारिश का आंकड़ा 338.7 एमएम है जबकि अब तक 597 एमएम बारिश दर्ज हो चुकी है।
कहां कितनी बारिश दर्ज (पिछले 24 घंटे के दौरान)
बारां के शाहबाद में 208 एमएम
बारां के किशनगढ़ में 188 एमएम
बारां के अटरू में 180 एमएम
बारां के मांगरोल में 166 एमएम
बारां के छबड़ा में 142 एमएम
बारां में 138 एमएम
बारां के अंता में 138 एमएम
बारां के छीपाबड़ौद में 126 एमएम
टोंक के दूनी में 188 एमएम
टोंक में 111 एमएम
टोंक के अलीगढ़ में 93 एमएम
सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में 116 एमएम
सवाई माधोपुर 215 एमएम
सवाई माधोपुर के देवपुरा में 205 एमएम
सवाई माधोपुर के आईएमडी में 128 एमएम
सवाई माधोपुर के पांचोलास 180 एमएम
सवाई माधोपुर 110 एमएम
कोटा के खातोली में 280 एमएम
कोटा के लाडपुरा में 225 एमएम
कोटा के दिगोद में 169 एमएम
कोटा के पीपलदा में 167 एमएम
कोटा एयरपोर्ट में 167 एमएम
कोटा के सांगोद में 143 एमएम
कोटा के कानवास में 122 एमएम
कोटा के मंदाना में 107 एमएम
कोटा के चेचट में 82 एमएम
कोटा की रामगंजमंडी में 78 एमएम
टोंक के दूनी में 188 एमएम
टोंक में 111 एमएम
टोंक के अलीगढ़ में 78 एमएम
झालावाड़ के बकानी में 79 एमएम
झालावाड़ के रायपुर में 75 एमएम
झालावाड़ के अकलेरा में 65 एमएम
झालावाड़ के झालरापाटन में 65 एमएम

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में 9 जगह अत्यंत भारी और 28 जगह अति भारी बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो