हार के कई कारण
झाबर सिंह खर्रा ने कहा, हार के कई कारण हैं। जैसे व्यक्ति को सर्दी जुकाम होता है, अगर इलाज नहीं हो तो वो बुखार बन जाता है। बुखार से निमोनिया और निमोनिया से टाइफाइड बनता है। फिर शरीर के कई अंग खराब हो जाते हैं। इसी तरह से हमारे एक नहीं कई वजह रहीं हैं, जिनको हम समय पर ठीक नहीं कर पाए।सिर्फ 2 घंटे में फैसला लेकर उसे आगे बढ़ा देंगे
हेरिटेज नगर निगम की महापौर मुनेश गुर्जर की कुर्सी पर तलवार लटक रही है। कुछ दिन पहले ही एसीबी ने अपनी जांच में मुनेश गुर्जर के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर राज्य सरकार से उनके खिलाफ अभियोजन स्वीकृति मांगी है। इस पर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि अब तक उन्हें पत्रावली प्राप्त नहीं हुई है। जैसे ही उनके पास फाइल आएगी, वो सिर्फ 2 घंटे में फैसला लेकर उसे आगे बढ़ा देंगे। यह भी पढ़ें – Indian Railway : रेलवे की नई सुविधा, ढेहर के बालाजी से चूरू के बीच दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन