जनगणना रजिस्ट्रार जनरल ने 1 जुलाई से जिलों, उपखंडों, तहसीलों सहित सभी प्रशासनिक इकाइयों की सीमाएं फ्रीज कर दी। इसके चलते राजस्व विभाग ने 20 अगस्त को नए जिले, उपखंड, तहसील और राजस्व गांव बनाने व सीमा बदलने पर लगी रोक में छूट के लिए जनगणना रजिस्ट्रार जनरल को पत्र लिखा। इसी मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा। इसी बीच जनगणना रजिस्ट्रार जनरल ने राजस्व मंत्री से मंजूरी प्राप्त नए गांवों तथा बजट में घोषित नए उपखण्ड, तहसील व उप-तहसीलों की अधिसूचना जारी करने की छूट दी है, लेकिन जिलों के संबंध में कुछ नहीं कहा।
यह भी पढ़ें