अब एक बार फिर ब्यूरोक्रेसी में बदलाव को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। आगामी माह में विधानसभा बजट सत्र भी शुरू होने जा रहा है। इसे देखते हुए माना जा रहा है कि महत्वपूर्ण विभागों में बदलाव बजट सत्र के बाद होगा। पिछली कांग्रेस सरकार के समय से ही करीब 45 आईएएस, 55 आईपीएस और 25 आईएफएस पदों पर जमे हैं। इनमें भी ज्यादातर 2022 से एक ही पद पर लगे हैं।
आईपीएस-आईएफएस का भी यही हाल
राजस्थान के दर्जनभर जिलों के एसपी और कई रेंज आईजी भी पूर्ववर्ती सरकार के समय से कामकाज संभाल रहे हैं। पुलिस महानिदेशक ट्रेनिंग, एडीजी प्लानिंग, एडीजी पुलिस आधुनिकीकरण, रेलवे, ट्रेनिंग, क्राइम, यातायात पुराने पदों पर जमे हैं। जयपुर पुलिस आयुक्त, उदयपुर आईजी और करीब 25 आईएफएस राज्य की पूर्ववर्ती कांग्रेस के समय से ही अपने पदों पर काम कर रहे हैं।
ये जमे हुए हैं
वित्त, चिकित्सा, राजस्व मंडल, कार्मिक के अलावा चार संभागीय आयुक्त और तीन जिलों के कलक्टर पिछली कांग्रेस सरकार के समय से ही कामकाज संभाले हुए हैं। इनमें जयपुर, जोधपुर, बांसवाड़ा और भरतपुर संभागीय आयुक्त और कलक्टर जयपुर, अजमेर, उदयपुर भी पिछले सरकार के समय से जमे हैं।