Lalsot Railway Station: दौसा-गंगापुर रेल परियाजना जो आज से कई साल पहले एक कोरा ख्वाब माना जा रहा था,लेकिन अब यह ख्वाब हकीकत में बदलता नजर आ रहा है। इस परियोजना के लिए रविवार का दिन बेहद खास रहा। परियोजना पर लालसोट से डिडवाना एवं डिडवाना से दौसा रेलवे स्टेशनों के बीच इंजन का स्पीड ट्रायल किया गया, सबसे अहम बात रही कि इस ट्रायल के दौरान परियोजना पर लालसोट क्षेत्र के डिडवाना से इंदावा गांव में पहाड़ में बनी प्रदेश की सबसे बड़ी रेल सुंरग में पहली बार इंजन दौड़ा।
जयपुर•Mar 05, 2024 / 11:35 am•
Kirti Verma
Hindi News / Videos / Jaipur / VIDEO : ये है राजस्थान की सबसे बड़ी रेल सुरंग, 13 साल में पूरा हुआ सुरंग का निर्माण